DehradunUttarakhand

अमर शहीद गोवर्धन अधिकारी की स्मृति में लच्छीवाला में आयोजित किया गया “रक्तदान शिविर”

A blood donation camp was organized in Lachhiwala in memory of the immortal martyr Govardhan Adhikari.

 

 

देहरादून,15 दिसंबर 2025 : आज डोईवाला के लच्छीवाला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन अमर शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी की याद में किया गया.

गौरतलब है कि शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी को मरणोपरांत वीर चक्र से भी सम्मानित किया गया है.

आज उनके शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.

उनके द्वारा 15 दिसंबर 1971 को देश की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया गया था.

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी मंजू अधिकारी , पुष्कर सिंह अधिकारी,सुरेश अधिकारी की उपस्थिति विशेष रही.

यह ब्लड डोनेशन कैंप जीवन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से किया गया.

मौके पर 25 व्यक्तियों के द्वारा रक्तदान किया गया है.

इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेश गुरुंग ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति हम सदैव ऋणी रहेंगें.

रक्तदान के माध्यम से हम उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल,सभासद प्रतिनिधि प्रकाश कोठारी,पूर्व बीडीसी पम्मी राज,बॉबी शर्मा,आदर्श,सूरज सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!