DehradunUttarakhand

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने किया डोईवाला चीनी मिल ईडी को सम्मानित

The Bharatiya Kisan Union (Tikait) honored the ED of Doiwala Sugar Mill.

 

देहरादून,15 दिसंबर 2025 : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने आज डोईवाला सुगर मिल के अधिशासी निदेशक को उनके किसानों के हित में किये गये कामों के लिए सम्मानित किया.

अक्सर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी कर किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले किसान नेताओं के हाथ में आज फूल-माला और शॉल था.

मौका था डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी अधिकारी (सीनियर पीसीएस) दिनेश प्रताप सिंह को सम्मानित करने का.

आज भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसान चीनी मिल पहुंचे.

सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि चीनी मिल के इतिहास में पहली बार किसानों के मांगने से पहले ही उनके गन्ने का भुगतान उन्हें मिल पा रहा है.

ऐसा पहली बार हुआ है कि चीनी मिल चलने के एक सप्ताह के भीतर ही भुगतान की पहली किश्त किसानों को मिल गयी हो.

आज तीन सप्ताह के भीतर तीन बार किसानों का भुगतान हो चुका है.

श्री खालसा ने कहा कि इन दिनों किसानों को गेहूं बोने के लिए धनराशि की जरुरत होती है.

ऐसे में समय से भुगतान होने पर किसान राहत महसूस कर रहे हैं.

श्री खालसा ने डोईवाला चीनी मिल में सुधारों और किसान हितों को लेकर अधिशासी निदेशक डीपी सिंह के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है

किसानों द्वारा पुष्पगुच्छ और शॉल भेंटकर अधिशासी निदेशक का सम्मान किया गया है

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने कहा कि चीनी मिल और गन्ना किसान एक दूसरे के पूरक हैं.

किसानों के द्वारा उत्पादित उच्च गुणवत्ता का गन्ना बेहतर चीनी उत्पादन में सहायक होता है.

जिससे प्रति कुंतल उत्पादन भी अच्छा रहता है.

श्री सिंह ने कहा कि वे स्वयं भी कृषक हैं इसलिए वह किसानों की समस्या और उसके समाधान को सदैव तत्पर रहते हैं

उनका प्रयास है कि वह सभी किसानों के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करते रहें.

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा,अजीत सिंह प्रिन्स,विजय बख्शी,जरनैल सिंह,हरभजन सिंह,अनूप कुमार,प्रताप सिंह,अमित सैनी,एसपी सिंह,साहब सिंह,फुलेल सिंह,सुरजीत सिंह रिंकू,परमजीत सिंह,जसबीर सिंह,सिद्धार्थ दीक्षित,मनोज राठी,महेंद्र सिंह,सर्वजीत सिंह,सुषमा आर्य ,नरेंद्र कुमार,दीपक आदि कृषक,अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!