DehradunUttarakhandVideo

डोईवाला में यात्रियों से भरी बस का हुआ एक्सीडेंट,चालक घायल

A bus carrying passengers met with an accident in Doiwala; the driver was injured.

देहरादून,15 दिसंबर 2025 : आज देर शाम डोईवाला में एक यात्रियों से भरी बस की दुर्घटना हो गयी जिसमें बस चालक घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है.

आज शाम लगभग 6 बजे डोईवाला के लच्छीवाला में एक बस एक्सीडेंट हो गया.

उत्तराखंड परिवहन विभाग की एक बस संख्या UK07 PA 5979 हरिद्वार से यात्रियों को लेकर देहरादून जा रही थी.

जबकि एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली लच्छीवाला से डोईवाला की तरफ आ रही थी.

इसी दौरान लच्छीवाला पेट्रोल पंप के पास बस का एक्सीडेंट ट्रैकर-ट्रॉली से हो गया.

बस चालक अमित के अनुसार ट्रैक्टर-ट्राली ने अपने से आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया.

जिसके चलते ट्रॉली सड़क पर बाहर की तरफ घूम गयी.

बस चालक द्वारा कच्चे रास्ते में बस को उतारने के बावजूद भी ट्राली का पिछले हिस्सा इतनी तेजी से ड्राइवर साइड से टकराया की बस क्षतिग्रस्त हो गयी.

टक्कर से बस चालक के दोनों पैर क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गये.

स्थानीय लोगों के द्वारा सरिये की मदद से बस में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया.

एक्सीडेंट से यात्रियों में दहशत फैल गयी.

लेकिन किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नही आयी है.

दुर्घटना की सूचना मिलने पर डोईवाला कोतवाली से चीता पुलिस और 108 एम्बुलेंस दुर्घटनास्थल पर पहुंची.

एम्बुलेंस के द्वारा घायल चालक अमित पुत्र सरदार सिंह,निवासी नवादा ,देहरादून ( मूल निवासी शामली,उत्तर-प्रदेश) को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को देहरादून के दून हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!