देहरादून एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के “संजय सिंधवाल” बने “अध्यक्ष”
Sanjay Sindwal has been elected as the President of the Dehradun Airport Taxi Union.

देहरादून,14 दिसंबर 2025 : आज देहरादून एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के चुनाव संपन्न हुए.
जिसमें अध्यक्ष पद के तीन दावेदार सहित उपाध्यक्ष सचिव 16 सदस्य आदि पदों पर चुनाव संपन्न हुए है
अध्यक्ष पद पर संजय सिंधवाल का मुकाबला पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद (भारती भाई) और विवेक रावत से था
गौरतलब है कि देहरादून एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन में लगभग 400 सदस्य हैं
जिनके द्वारा आज यूनियन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया गया
मतदान के पश्चात हुई वोटो की गिनती के बाद संजय सिंधवाल को यूनियन का नवनिर्वाचित प्रधान घोषित किया गया है
जबकि कोषाध्यक्ष पद पर बालम सिंह रावत की घोषणा हुई है.
यूनियन के अध्यक्ष चुने जाने पर उनके समर्थकों के द्वारा ढोल बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया.
संजय सिंधवाल ने कहा कि यूनियन के अध्यक्ष रूप में वह एयरपोर्ट से टैक्सी संचालन को लेकर सभी की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
उनकी कोशिश रहेगी कि प्रीपेड टैक्सी का संचालन सुचारु हो सके.
किसी भी टैक्सी चालक व मालिक के साथ किसी भी प्रकार का कोई अन्याय न होने पाए
उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का वादा किया है.







