CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून : ‘विधायक’ का बोर्ड,काली फ़िल्म,और हूटर लगी सफारी सीज

Dehradun: Safari with 'MLA' board, black film and hooter seized

देहरादून,19 नवंबर 2025:   बीते रोज देहरादून पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफारी वाहन को सीज कर दिया गया है.

विगत दिनों दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के मद्देनजर SSP एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है

क्या था मामला

चेकिंग के दौरान बसंत विहार पुलिस द्वारा एक संदिग्ध सफारी वाहन को रुकवाया गया,

जिसमे आगे विधायक का बोर्ड लगा था तथा

वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म एवं वाहन में हूटर भी लगाया गया था.

वाहन की चेकिंग के दौरान उसमें कोई भी विधायक मौजूद नहीं मिले,

चालक द्वारा स्वयं को बाहरी राज्य के विधायक का पुत्र होना बताया गया है.

क्या हुयी कार्रवाई

नियमो का उल्लंघन तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम द्वारा तत्काल वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन पर लगे विधायक के बोर्ड को,

वाहन के शीशों में लगी काली फिल्म एवं हूटर को हटवाया गया तथा

चालक/वाहन स्वामी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किया गया

क्या कहा देहरादून SSP ने

एसएसपी ने कहा कि वाहनो में किसी भी प्रकार के भ्रामक बोर्ड, अवैधानिक उपकरण या वीआईपी चिन्हों का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है.

नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रत्येक दशा में कार्यवाही तय है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!