CBI की मदद से उत्तराखंड पुलिस “भगोड़े” को भारत वापस लाई
With the help of CBI, Uttarakhand police brought back the "fugitive" to India.

देहरादून,14 नवंबर 2025 : उत्तराखंड पुलिस के लिए वांछित व्यक्ति गिरफ़्तारी से बचने के लिए विदेश चला गया सीबीआई की मदद से आखिरकार इस भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस पूरे प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस को विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय,सीबीआई,यूएई अधिकारियों के समन्वय से सफलता मिली है.
उत्तराखण्ड पुलिस की सीबीसीआईडी द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) से लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त जगदीश पुनेठा को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है
क्या है मामला ?
यह मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का है.
पिथौरागढ़ के पुलिस थाने में जगदीश पुनेठा नाम के व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज है.
मुकदमा संख्या 239/2021 के अंतर्गत यह केस दर्ज है.
जगदीश पुनेठा के खिलाफ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप हैं.
जगदीश पुनेठा पर 50000 रुपये का इनाम घोषित था.
विवेचना में खुलासा हुआ कि अभियुक्त जगदीश पुनेठा एवं उसके सहयोगियों ने लगभग ₹15,17,30,000 की धोखाधड़ी की तथा कुल ₹2,22,40,463 की चल-अचल संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की।
विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय,सीबीआई,यूएई अधिकारियों का समन्वय
भारत सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार वांछित जगदीश पुनेठा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गया था.
तमाम प्रयासों के बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.
सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के अनुरोध पर 06 मई 2025 को इंटरपोल (Interpol) के माध्यम से जगदीश पुनेठा के खिलाफ रेड नोटिस (Red Notice) प्रकाशित करवाया था.
इसके बाद, उत्तराखंड पुलिस की एक टीम उसे वापस लाने के लिए यूएई गई और नई दिल्ली लौट आई.
इस पूरे ऑपरेशन में उत्तराखंड पुलिस,गृह मंत्रालय,विदेश मंत्रालय,सीबीआई के साथ ही यूएई अधिकारियों ने आपसी समन्वय से काम किया.
जिसके चलते ही विदेश से भगोड़े को भारत लाना संभव हो पाया है.
CBI की रही अहम भूमिका
सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल के माध्यम से जगदीश पुनेठा के खिलाफ रेड नोटिस प्रकाशित करवाया था.
वांछित भगोड़ों का पता लगाने और उन पर नज़र रखने में सहायता के लिए इंटरपोल रेड नोटिस दुनिया भर में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं.
भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (National Central Bureau) के रूप में, सीबीआई इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए भारतपोल के माध्यम से सभी घरेलू कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है.
पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से ऐसे समन्वित प्रयासों से 150 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त
जगदीश पुनेठा, पुत्र श्री चन्द्र प्रकाश पुनेठा, निवासी सिलपाटा, थाना एवं जिला पिथौरागढ़।
आपराधिक इतिहास-
1- FIR NO 239/2021 धारा 420,504,120 बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट कोतवाली पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़ ।
2- FIR NO 109/2021 धारा 420, 406, 120बी, 506 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट कोतवाली पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़ ।
3- FIR NO 36/2021 धारा 420,504,506 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ ।
4- FIR NO 11/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़ ।









