CrimeDehradun

देहरादून पुलिस ने केमिकल बिक्री करने वाली दुकानों पर की चेकिंग

Dehradun police checked shops selling sodium nitrate/potassium nitrate and sulphur.

 

देहरादून ,11 नवंबर 2025 : आज देहरादून पुलिस के द्वारा कुछ प्रमुख रसायनों की बिक्री करने वाली दुकानों और गोदामों का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान विक्रेताओं को सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार ही इनकी बिक्री करने के निर्देश दिये गये हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के द्वारा पुलिस टीम को कुछ चिन्हित रसायनों की बिक्री से संबंधित जांच के आदेश दिये गये.

एसएसपी की निर्देश पर देहरादून के सभी थानों के अंतर्गत यह जांच अभियान चलाया गया

पुलिस टीमों द्वारा सोडियम नाइट्रेट/पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों/गोदामों पर आकस्मिक चैकिंग की गयी

देहरादून नगर क्षेत्र की 4 दुकानों द्वारा इन रसायनों की बिक्री की जा रही है.

जबकि ऋषिकेश में 1 दुकान द्वारा यह बिक्री की जा रही है.

इन सभी दुकानों की पुलिस टीम के द्वारा जांच की गयी है.

चेकिंग के दौरान दुकानों में रखे केमिकल के स्टॉक की जांच की गयी.

इसके अलावा बिक्री रजिस्टर की जांच की गयी.

जिसमें इन रसायनों को खरीदने वालों का विवरण देखा गया.

पुलिस टीम के द्वारा सभी दुकानदारों को बिना परिचय पत्र व बिल के उक्त केमिकल पदार्थों को विक्रय न करने की हिदायत दी गयी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!