CrimeDehradun

दुबई से लौटते ही डोईवाला में महिला के मंगलसूत्र पर कर डाली झपटमारी

On returning from Dubai, a man snatched a woman's mangalsutra in Doiwala.

देहरादून ,11 नवंबर 2025 : दुबई से लौटे एक युवक ने डोईवाला की एक स्थानीय बुजुर्ग महिला के साथ झपटमारी कर डाली.

इस घटना की सूचना मिलते ही एक बार फिर डोईवाला पुलिस ने अपना सुपरफास्ट एक्शन दीखाते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर ही आरोपी युवक को धर-दबोचा है.

कब और कहां हुई झपटमारी ?

डोईवाला के जॉलीग्रांट,अठूरवाला अंतर्गत मौलधार में गैस एजेंसी के नजदीक मनेंद्र सिंह गुसाईं नाम का एक व्यक्ति रहता है.

मनेंद्र सिंह गुसाईं की माताजी से एक व्यक्ति ने पता पूछने के बहाने उनके गले में पहने सोने के मंगलसूत्र पर झपट्टा मारा.

जिससे मंगलसूत्र टूट गया.

और वह मंगलसूत्र के पैंडल खींचकर मौके से भाग गया.

यह घटना दिनांक 10 नवंबर 2025 की है.

डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज

मनेंद्र सिंह गुसाईं की तहरीर के आधार पर डोईवाला कोतवाली में एक मुकदमा संख्या 290/2025 दर्ज किया गया.

यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 के तहत दर्ज किया गया.

घटना की अनावरण के लिए एक पुलिस टीम गठित की गयी.

जिसके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.

घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला गया.

जिसके आधार पर आरोपी को चिन्हित किया गया.

पुलिस ने अभियुक्त किया गिरफ़्तार

11 नवंबर 2025 को डोईवाला के जॉलीग्रांट क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी.

इसी दौरान झपटमारी का चिन्हित अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

दुबई से लौटते ही कर डाला अपराध

डोईवाला पुलिस ने इस मामले में डोईवाला के भानियावाला अंतर्गत सांकरी के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

इस युवक का नाम मनीष पंवार पुत्र पुरण सिंह है.

जिसकी उम्र 25 वर्ष है.

पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर मनीष पंवार ने बताया कि वह 10 दिन पूर्व ही दुबई से लौटा है.

वह पिछले लगभग 01 वर्ष से दुबई रह रहा था.

वह नशे का आदि है.

नशे की पूर्ति के लिए ही उसने झपटमारी की घटना को अंजाम दिया है.

बरामदगी विवरण

1- मंगल सूत्र का पैंडल ( अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रू0 )
2- मोटरसाइकिल बिना नम्बर की

पुलिस टीम

1- व0उ0नि0 विनोद सिंह राणा, कोतवाली डोईवाला
2- अ0उ0नि0 ईश्वर सैनी
3- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
4- का0 रविन्द्र टम्टा
5- का0 सुनित कुमार
6- का0 सचिन राणा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!