Dehradun

डोईवाला वार्ड 3 के मार्गों को संवारने में जुटीं सभासद डॉ. कल्पना नेगी राणा,विधायक ने दिए तत्काल निर्देश

Councilor Dr. Kalpana Negi Rana is busy improving the roads of Doiwala Ward 3, MLA gave immediate instructions.

देहरादून,28 अक्टूबर 2025 : नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड नंबर 3 (कान्हरवाला) को बेहतर बनाने के लिए सभासद डॉ. कल्पना नेगी राणा लगातार प्रयास कर रही हैं

इसी कड़ी में, उन्होंने और उनके प्रतिनिधि हिमांशु राणा ने क्षेत्र के क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए स्थानीय विधायक और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों से संपर्क साधा है.

बरसात से खराब सड़कों को सुधारने की मांग

डॉ. कल्पना नेगी राणा ने सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग डोईवाला को एक पत्र सौंपा,

जिसमें बरसात से खराब हुए मुख्य मार्गों के डामरीकरण और झाड़ी कटान की मांग की गई है।

उन्होंने अवगत कराया कि वार्ड के विभिन्न मुख्य मार्गों पर गड्ढे और जलभराव हो रहा है,

जिससे स्कूली बच्चों और आम जनता को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है।

इन क्षतिग्रस्त मार्ग के सुधार की करी मांग

भानियावाला में ऋषिकेश मुख्य मार्ग से थानों मुख्य मार्ग।

दुर्गा चौक से बड़ोवाला इण्टर कॉलेज मार्ग।

दुर्गा चौक ऋषिकेश मुख्य मार्ग से सांकरी मार्ग।

बड़ोवाला इण्टर कॉलेज मार्ग से बक्सरवाला मुख्य मार्ग।

भानियावाला में ऋषिकेश मुख्य मार्ग से माजरी नहर के किनारे बक्सरवाला मार्ग

विधायक बृजभूषण को ज्ञापन,पैच वर्क की बतायी आवश्यकता

सभासद डॉ. कल्पना नेगी राणा ने डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला को भी एक ज्ञापन दिया।

इसमें उन्होंने विशेष रूप से बताया कि भारी बरसात के कारण वार्ड संख्या 3 के सार्वजनिक मार्ग जगह-जगह से टूट गए हैं,

जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है।

उन्होंने मांग की कि जहां कहीं भी आवश्यक हो, वहां पैच वर्क का कार्य तुरंत कराया जाए ताकि मार्ग दुरुस्त हो सकें।

विधायक ने दिया आश्वासन,तत्काल कार्य के निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए, विधायक बृजभूषण गैरोला ने तत्काल प्रभाव से संबंधित विभाग को सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

वार्ड प्रतिनिधि हिमांशु राणा ने बताया कि सभासद का उद्देश्य वार्ड के निवासियों को बेहतर और सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करना है,

और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!