डोईवाला के शेरगढ़ निवासी को ‘साइबर क्राइम इंस्पेक्टर’ बनकर की 6 लाख से ज्यादा की ठगी
A resident of Shergarh in Doiwala was duped of over Rs 6 lakh by a man posing as a 'cyber crime inspector'.
देहरादून,5 अक्टूबर 2025 : डोईवाला के शेरगढ़ निवासी एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.
जिसमें स्थानीय निवासी से को पहले गुप्त स्थान के इलाज के बहाने फंसाया गया.
जिसके बाद ‘साइबर क्राइम इंस्पेक्टर’ बनकर ₹6 लाख 15 हज़ार से अधिक की मोटी रकम ठग ली गई.
पीड़ित स्थानीय व्यक्ति ने डोईवाला कोतवाली में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करायी है
गुप्त स्थान का इलाज बना जंजाल
पीड़ित व्यक्ति को गुप्त स्थान पर जलन की दिक्कत थी.
जो दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही थी.
जिसके इलाज के लिए उसने एक ऑनलाइन वेबसाइट से कुछ दवा आर्डर कर मंगवायी.
कुछ दिनों बाद, उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया.
कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर बताया और पीड़ित को यकीन दिलाया कि वह वीडियो कॉल पर उनके गुप्त अंग को देखकर सही दवा बता सकता है.
अपनी बीमारी से परेशान पीड़ित, डॉक्टर की बातों में आ गए और उन्हें वह करने पर मजबूर होना पड़ा.
अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग
अगले ही दिन, पीड़ित को एक अन्य नंबर से एक महिला का व्हाट्सएप कॉल आया.
महिला ने पीड़ित पर ‘ऑनलाइन सेक्स’ करने का झूठा आरोप लगाया.
इस महिला ने दावा किया कि उसने उनकी एक अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली है.
इसके बाद, महिला ने पीड़ित को एक कूटरचित (फर्जी) वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया,
जिसमें पीड़ित व्यक्ति नग्न अवस्था में दिख रहे थे.
सामाजिक बदनामी के डर से, पीड़ित ने अपनी इज्जत बचाने के लिए महिला की माँग मान ली.
शुरुआत में, उन्होंने गूगल पे के माध्यम से ₹10,000 भेजे
महिला ने कई बार में फिर से पैसों की माँग की,
और पीड़ित कुल ₹30,000 अलग-अलग खातों में भेजते रहे.
साइबर इंस्पेक्टर का खेल
ठगों ने तब हद कर दी जब उन्होंने पीड़ित को यह बताया कि यौन शोषण की शिकायत करने वाली महिला ने आत्महत्या कर ली है.
और अब उन्हें इस मामले को रफा-दफा करने के लिए ₹10 लाख देने होंगे
‘साइबर क्राइम इंस्पेक्टर’ ने पीड़ित की जान को खतरा बताकर उन्हें डराया
और कहा कि इतनी बड़ी रकम से ही उन्हें बचाया जा सकता है.
30 सितंबर, 2025 को, पीड़ित को एक व्यक्ति का कॉल आया.
कॉलर ने खुद को ‘इंस्पेक्टर, साइबर क्राइम दिल्ली’ बताया.
उसने पीड़ित को बताया कि उनके खिलाफ महिला ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है.
इस फर्जी इंस्पेक्टर ने पीड़ित को एक यूट्यूब कर्मचारी से बात करने को कहा.
पीड़ित को यह कहकर डराया गया कि उन्हें अश्लील वीडियो बनवाने के लिए ₹2,34,000 की पेनल्टी भरनी होगी.
डरकर पीड़ित ने किश्तों में यह बड़ी रकम अलग-अलग लोगों के नाम पर भेज दी.
डर और बदनामी के भय में, पीड़ित ने अपनी जीवन भर की जमा पूँजी में से ₹2,51,000 आरटीजीएस के माध्यम से एक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर कर दिए.
इसके बाद भी, ठग इंस्पेक्टर ने दोबारा ₹1 लाख और माँगे.
परिवार को बताने के बाद हुआ खुलासा
लगातार हो रही पैसों की माँग से टूटकर, आखिरकार पीड़ित ने अपने परिवार को सारी बात बताई.
परिवार के कहने पर उन्हें एहसास हुआ कि वे एक बड़े धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं.
शिकायत के अनुसार, पीड़ित से ठगों ने कुल ₹6,15,500 की ठगी की है.
पीड़ित व्यक्ति ने अब डोईवाला कोतवाली में साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है.
डोईवाला पुलिस मामले की जांच कर रही है.








