
देहरादून,5 अक्टूबर 2025 : डोईवाला के कुड़कावाला के एक घर से चोरी के मामले में 5 स्थानीय युवक गिरफ्तार किये गये हैं.
डोईवाला पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी के साथ ही चोरी का माल भी बरामद किया गया है.
कब और कहां हुई चोरी ?
डोईवाला के कुड़कावाला में देवधाम कॉलोनी स्थित है.
यहां कुसुम असवाल पत्नी वीर भद्र सिंह असवाल रहते हैं.
बीती 13 सितम्बर 2025 को असवाल परिवार उधम सिंह नगर चला गया.
जो 27 सितम्बर को वापस लौटा.
जब वह लौटे तो उनके घर से नकदी,जेवर और कुछ सामान चोरी हो गया था.
इस मामले में 2 अक्टूबर 2025 को डोईवाला कोतवाली में FIR दर्ज की गयी.
चोरी के आरोप में 5 लोकल लड़के गिरफ्तार
डोईवाला पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया.
मुखबिर की सूचना पर 04-10-25 को कुडकावाला कब्रिस्तान के पास से 05 अभियुक्तों (1) नदीम (2) शाहरुख (3) शहजाद (4) अरुण तथा (5) शाहरुख को उक्त घटना में चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।.
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी बेरोजगार है तथा नशे के आदी हैं।
कोई काम धाम ना होने तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था,
अभियुक्त चोरी किए गए सामान को सस्ते दामों में किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की फिराक में थे.
इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) नदीम पुत्र नसुबुद्दीन निवासी नियामवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून 21 वर्ष
(2) शाहरुख पुत्र शराफत निवासी कुड़का वाला बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष
(3) शहजाद पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी कुड़का वाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष
(4) अरुण पुत्र भूरा निवासी नई बस्ती कुड़कावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष
(5) शाहरुख पुत्र शमशाद निवासी नई बस्ती कुड़का वाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
बरामदगी का विवरण
01- गैस सिलेण्डर – 01 अदद
02- इनवर्टर बैटरी- 01 अदद
03- कैमरा – 01 अदद
(अनुमानित कीमत 25,000/-रूपये)
पुलिस टीम
01- उ0नि0 राजनारायण व्यास
02- हे0का0 अब्दुल रहीम
03- हे0का0 देवेंद्र नेगी
04- का0 लाखन सिह
05- का0 सत्यवीर
06- का0 रंजन सैनी
07- का0 अशीष शर्मा (एस ओ जी)









