DehradunUttarakhand

डोईवाला की सड़कें जल्द होगी गड्ढा मुक्त,SDM ने दिए निर्देश

Doiwala roads will soon be pothole-free, SDM gives instructions

देहरादून,30 सितम्बर 2025 :आज उप जिलाधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग (PWD) और नगर पालिका द्वारा डोईवाला क्षेत्र की सभी सड़कों का संयुक्त रूप से  किया गया.

उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने PWD विभाग को सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश मौके पर ही दिए

किन क्षेत्रों का हुआ निरीक्षण

निरीक्षण में मुख्य रूप से चांदमारी, प्रेम नगर, केशवपुरी ,राजीव नगर की सड़के शामिल रही.

इसके बाद उप जिलाधिकारी द्वारा भानियावाला , थाना रोड ,बदोवाला और वार्ड नंबर 9 विस्थापित मूलधार, वार्ड नंबर 8 आदि क्षेत्रों का भी मौके पर निरीक्षण किया गया

SDM ने मौके पर दिए निर्देश

सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए, उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को मौके पर ही स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सड़कों को तत्काल प्रभाव से गड्ढा मुक्त किया जाए

ये अधिकारी रहे उपस्थित

टीम में नगर पालिका से

अधिशासी अधिकारी एमएल शाह और

अभियंता अखिलेश खंडूरी

PWD विभाग से

सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह नेगी

अपर सहायक अभियंता श्री लिंगवाल मौके पर उपस्थित रहे

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!