DehradunUttarakhand

डॉ. कल्पना नेगी ने किया भानियावाला में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ

Dr. Kalpana Negi launched the "Healthy Women, Strong Family" campaign in Bhaniawala.

देहरादून,24 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भानियावाला स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सा केंद्र, कन्हरवाला में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ किया गया.

यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड 03, कान्हरवाला की सभासद डॉ. कल्पना नेगी राणा ने किया.

हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, फतेहपुर टांडा द्वारा आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था.

इस शिविर में हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की एक विशेष टीम ने शिविर में भाग लिया.

इस टीम ने गर्भवती महिलाओं की जांच, टीबी स्क्रीनिंग, सिकल सेल, बीपी, और शुगर जैसी महत्वपूर्ण जांचें कीं.

शिविर में 70 से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया.

उन्हें न केवल जांच की सुविधा मिली, बल्कि आवश्यक चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया गया.

डॉ. राणा के इस अभियान को क्षेत्र में काफी सराहना मिल रही है,

क्योंकि यह सीधे तौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण से जुड़ा है।

सभासद डॉ कल्पना नेगी राणा ने कहा कि नारी परिवार की धूरी होती है

“जब एक नारी स्वस्थ होती है,

तो उसका परिवार भी सशक्त बनता है”

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेंद्र थपलियाल, एनम संतोषी पुरोहित, और आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं.

साथ ही, हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, फतेहपुर टांडा के अनुभवी चिकित्सक डॉ. रंजना बटोला, डॉ. सोनाली जुगरान, डॉ. पूजा राणा और डॉ. अक्षय वर्मा ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी और परामर्श दिए.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!