DehradunUttarakhand

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख ने उठाये सवाल,3.80 करोड़ की कालूवाला सिंचाई परियोजना हुई क्षतिग्रस्त

Block Pramukh Gaurav Singh raises questions, Kaluwala irrigation project worth Rs 3.80 crore damaged

देहरादून,19 सितम्बर 2025 : डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बीते वर्ष मुख्यमंत्री के द्वारा लोकार्पित कालूवाला सिंचाई योजना के पहली ही बरसात में क्षतिग्रस्त होने पर सवाल उठाये हैं.

उनका कहना है कि यह योजना विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है.

उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

क्या है प्रोजेक्ट ?

धूमधाम से मनाया गया “जल उत्सव”

बीते वर्ष 14 जून 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने डोईवाला के कालूवाला में सौंग नदी पर कालूवाला- जौलीग्रांट सिंचाई नहर के हेड का निर्माण का लोकार्पण किया था.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी उपस्थित थे.

3 करोड़ 80 लाख रुपये की मदद से कालूवाला- जौलीग्रांट सिंचाई नहर के हेड का निर्माण और नहर की मरम्मत का काम किया गया था.

सिंचाई विभाग की उपलब्ध जानकारी के अनुसार सौंग नदी की जौली नहर से कालूवाला,भंगलाना,बड़ोवाला,जौली गांव लाभान्वित होंगें.

जिसका सींचित क्षेत्रफल 201 हेक्टेयर (1800 बीघा) है.

ब्लॉक प्रमुख ने किया मौके से किया फेसबुक लाइव

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख आज डोईवाला के कालूवाला- जौलीग्रांट सिंचाई नहर के हेड पहुंचे.

उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया.

उन्होंने दिखाया कि जिस “कट ऑफ वॉल” को सौंग नदी के तेज बहाव को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया था, वह पहली ही बरसात में बह गई है.

कहा कि एक साल भी नहीं बीता और ₹3.80 करोड़ की परियोजना पूरी तरह से जलमग्न हो गई है.

उन्होंने इंजीनियरों की डिज़ाइनिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि सौंग नदी के तेज बहाव को जानते हुए भी ऐसी कमजोर संरचना क्यों बनाई गई.

श्री गौरव सिंह ने कहा कि इस परियोजना की वजह से लंबे समय के बाद किसानों में उम्मीद की किरण जगी थी.

अब 15 से 20 दिनों बाद बरसात खत्म होने पर क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई के पानी की आवश्यकता होगी.

तब फिर वही पुरानी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा

ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने सरकार से त्रुटिपूर्ण परियोजना डिज़ाइन के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

इसके साथ ही आगामी दिनों में किसानों की आवश्यकता के अनुरूप सिंचाई जल की व्यवस्था कराने की भी मांग की है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!