डोईवाला में देर रात कुछ घरों में घुसा पानी,पालिका अध्यक्ष और सभासद पहुंचे मौके पर
Water entered some houses late at night in Doiwala, Municipal Chairman and Councilor reached the spot

देहरादून,16 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती रात देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश का असर डोईवाला में भी देखने को मिला है.
डोईवाला के कुछ घरों में पानी घुस गया जिससे उसमें निवास कर रहे लोग खासे परेशान रहे.
लेकिन समय रहते नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद मौके पहुंचे.
बीती रात लगभग 2 बजे देहरादून की दिशा से बरसाती पानी डोईवाला की ओर पहुंचना शुरू हुआ.
डोईवाला के राजकीय डिग्री कॉलेज के पिछले गेट से लगते रास्ते पर अचानक बरसाती पानी बड़ी मात्रा में आ गया.
आस पास बसे लगभग 6 से ज्यादा घरों में बरसाती पानी और मिटटी-मलबा घुस गया.
स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह रतूड़ी ने स्थिति बिगड़ती देख वार्ड संख्या 2 के सभासद सुरेश सैनी को सूचना की.
सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और सभासद सुरेश सैनी घटनास्थल पर पहुंचे.
सुबह लगभग 3:30 बजे तक दोनों मौके पर डटे रहे.
जलस्तर कम होने पर वाइपर की मदद से मिटटी-मलबा बाहर किया गया.
सौंग नदी का बढ़ा जलस्तर
डोईवाला के वार्ड संख्या 11 के सभासद अमित कुमार भी रात को अपने वार्ड में डटे रहे.
देहरादून में मूसलाधार बारिश के चलते डोईवाला में सौंग नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया.
ऐसे में सभासद ने नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट करने का काम किया.
जिससे जान माल की हानि को रोका जा सका है.
भोगपुर का महादेव खाला
हर बार की तरह भोगपुर का महादेव खाला एक बार फिर बरसाती पानी से भर गया.
जिससे सड़क का कटाव भी देखने को मिला है.
माजरी ग्रांट का जाखन पुल
बरसाती पानी के साथ बहकर आये पेड़ इत्यादि जाखन पुल के नीचे फंस गये.
जिससे पानी आस पास के क्षेत्र में फैल गया है.
हाईवे का पुराना जाखन पुल पूर्व में ही क्षतिग्रस्त था.
जिसे यातायात के लिए बंद करवा दिया गया.
जबकि नीचे पेड़ फंसने के कारण नये जाखन पुल के ऊपर तक पानी निकल गया.
जिससे आस पास के घरों में पानी भर गया.
स्थानीय लोगों ने एहतियात के तौर पर कुछ घर खाली कर दिये हैं.
फन वैली के पास का वैष्णो माता मंदिर पूरी तरह से डूब गया है.
एक रेस्टोरेंट में भी पानी भर गया है.
होली एंजेल स्कूल की तरफ भी पानी भरा है.
फन वैली के पीछे वाली बस्ती बंद बतायी जा रही है.
जिसके चलते फन वैली की बाउंड्री का एक हिस्सा तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
फिलहाल जाखन के नये पुल के ऊपर 7 जेसीबी मशीन फंसे हुए पेड़ों को निकालने का काम कर रही हैं.
जिसकी वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोका गया है.
जिसे जल्दी बहाल कर दिया जायेगा.
देहरादून पुलिस द्वारा अपडेट
जनपद में लगातार हो गया रही भारी बारिश के कारण एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है,
साथ ही हर परिस्थिति मॉनिटरिंग करते हुए लगातार उसे दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
रात्रि में सहस्त्रधारा क्षेत्र के कारलीगाढ़ में घरों के पास अचानक अत्यधिक पानी आने की सूचना पर पुलिस द्वारा एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
भारी बारिश के कारण देहरादून के कुछ स्थानों पर मार्गो के अवरुद्ध होने तथा जलभराव की सूचनाएं पुलिस को प्राप्त हुई है।
जिसमें रायपुर क्षेत्र में मालदेवता चौकी से आगे केशरवाला मार्ग पर नदी का जलस्तर बढ़ने
तथा तेज बहाव के कटाव से सड़क का लगभग सस्ता 70 -80 मीटर हिस्सा बह गया है,
जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
इसके अतिरिक्त देहरादून मसूरी मार्ग कुठाल गेट के पास व कई अन्य स्थानों पर मलवा आने से अवरुद्ध हो गया था,
जिसे पुलिस द्वारा जेसीबी की सहायता से खुलवाया जा रहा है।
देहरादून- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ क्षेत्र में सीमा डेंटल कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से
पुलिस द्वारा उक्त मार्ग पर यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए देहरादून से हरिद्वार की ओर आने व जाने वाले वाहनो को भानियावाला तथा नेपाली फार्म से डायवर्ट किया गया है।
भारी बारिश के चलते देहरादून में कुछ स्थानों पर जल भराव की सूचनाओं पर पुलिस द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है
तथा संवेदनशील स्थानों से लोगो को हटाते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
भारी बारिश के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा रात्रि से ही लगातार नदी/ नालों के किनारे तथा संवेदनशील स्थानों में भ्रमणशील रहते हुए लोगों को सतर्क किया जा रहा है त
था लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण नदी नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी जा रही है।
आवश्यक सूचना
भारी बारिश के चलते देहरादून- पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नन्दा की चौकी के पास पुल का एक हिस्सा टूट गया है,
जिससे उक्त मार्ग पर यातायत पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
पुलिस द्वारा देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले यातायात को पंडितवाड़ी रांगड़वाला तिराहे से तथा विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले यातायात को सिघनीवाला तिराहे से डायवर्ट किया जा रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर पुलिस बल को नियुक्त किया गया है
आवश्यक सूचना
लगातार हो रही भारी बरसात के कारण मसूरी- देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने के कारण उक्त मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध है।
पुलिस द्वारा अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर मार्ग को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
अतः मसूरी आने वाला पर्यटकों से अनुरोध है कि कृपया मार्ग खुलने तक उक्त मार्ग में किसी प्रकार की आवाजाही न करें।
मार्ग खुलने पर अवगत कराया जायेगा।