CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

हरिद्वार में पुलिस पर गोली चलाने के आरोपी ने खुद को रिवाल्वर से मारी गोली, हुई मौत

The accused of firing at the police in Haridwar shot himself with a revolver and died

देहरादून,14 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस से घिरा होने पर हरियाणा के एक वॉन्टेड अपराधी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

एक दिन पूर्व आरोपी ने हरिद्वार में पुलिस पर गोली चलायी थी.

यह घटना तब घटी जब हरियाणा पुलिस उसे गिरफ्तार करने आयी थी.

कब और कहां चलायी थी पुलिस पर गोली ?

13 सितंबर, 2025 को सुनील कपूर हरिद्वार बस स्टैंड के पास मौजूद था.

वह हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला था.

एक मामले में हरियाणा पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी.

इसी दौरान, हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र अपनी टीम के साथ उसे पकड़ने पहुंचे.

पुलिस को देखते ही सुनील कपूर ने उन पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी.

दो गोलियां सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र के पेट और हाथ में लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

उनका इलाज फिलहाल एम्स अस्पताल में चल रहा है.

इस घटना के बाद, हरिद्वार पुलिस ने सुनील कपूर के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था.

और तब से ही हरिद्वार और जींद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

देहरादून में खुद को उड़ाया रिवॉल्वर से

पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि सुनील कपूर देहरादून के लक्ष्मण चौक में अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ है.

सूचना मिलते ही हरिद्वार और जींद पुलिस ने देहरादून पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से एक टीम बनाई.

इस टीम ने सुनील कपूर के संभावित ठिकाने की घेराबंदी की.

जब पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तो उसने अचानक अपनी रिवॉल्वर निकाली और खुद को गोली मार ली

इस आत्मघाती कदम से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून भी मौके पर पहुंचे

और उन्होंने अधिकारियों से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी ली.

फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत इकट्ठा किए गए,

जिसमें घटना स्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी शामिल है.

पुलिस ने मृतक सुनील कपूर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

विवरण मृतक:

सुनील कपूर पुत्र ओम प्रकाश कपूर, निवासी: मौ0 बाजरान, आसरीगेट, जिंद हरियाणा उम्र 36 वर्ष

आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0- 370/24, धारा 308(6), 356(2), 319(2), 386(3), 336(4), 340(2), 61, 79, बीएनएस, थाना सिविल लाइन, जिन्द हरियाणा
2- मु0अ0सं0- 487/24, धारा 61(2), 79, 319(2), 336(3), 336(4), 340(2), 356(2), बीएनएस व 66सी, 66डी आई0टी0 एक्ट, थाना सिविल लाइन, जिन्द हरियाणा
3- मु0अ0सं0- 611/20, धारा 384 आईपीसी, थाना सिविल लाइन, जिन्द हरियाणा,
4- मु0अ0सं0- 618/25, धारा 109 बीएनएस, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!