लाइटर (पिस्तौल की आकृति वाले) से बर्थडे केक काटने पर डोईवाला पुलिस ने की 3 युवकों के खिलाफ कार्रवाई
Doiwala police took action on the video of "cutting cake with a lighter pistol"
देहरादून ,11 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : तीन युवकों के द्वारा एक पिस्तौल की आकृति वाले लाइटर से केक काटने की वीडियो के खिलाफ डोईवाला पुलिस ने कार्रवाई की है.
डोईवाला पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है.
Dehradun Police took action against three persons for allegedly cutting birthday cake with pistol shaped lighter.
बाजार में आसानी से मिलते हैं पिस्तौलनुमा खिलौने
गौरतलब है कि बाजार में पिस्तौल की आकृति वाले खिलौने,लाइटर आदि सामान आसानी से बिक्री किये जा रहे हैं.
खिलौने की दूकान,शॉपिंग मॉल इत्यादि में ऐसे खिलौने अक्सर देखे जा सकते हैं.
नासमझी और शौक में लोग इनके साथ फोटो,वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर देते हैं.
ऐसे में भले ही उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड अथवा आपराधिक मंशा न रही हो.
लेकिन जब मामला पुलिस के रडार पर आता है.
तब उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाती है.
अगर यह मामला किसी नौजवान के साथ हो तो पुलिस कार्रवाई उसके नौकरी पाने के लिए बेहद कष्टदायक बन जाती है.
हर्रावाला के वीडियो पर कार्रवाई
देहरादून पुलिस का दावा है कि एक वीडियो में एक युवक पिस्तौलनुमा लाइटर से बर्थडे केक काटता नजर आ रहा है.
इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने जांच के आदेश दिये.
यह मामला हर्रावाला का बताया गया.
वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों की पहचान
1- अभिषेक पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी, हर्रावाला, उम्र 18 वर्ष
2- अमित कुमार पुत्र सिकंदर महतो निवासी मियां वाला चौक, हर्रावाला, थाना डोईवाला, उम्र 18 वर्ष
3- कार्तिक जोशी पुत्र राकेश चंद्र जोशी निवासी मियावाला थाना डोईवाला उम्र 28 वर्ष
को हिरासत में लिया गया,
जिनके पास से वीडियो में दिख रही नकली पिस्तौल को बरामद किया गया, जो असल मे एक लाइटर पिस्टल थी,
जो उनके द्वारा बाजार से खरीदी गई थी.
बीती 8 सितम्बर 2025 को उनमें से अभिषेक का बर्थडे था.
जिस दौरान उन्होंने इस लाइटर का इस्तेमाल केक काटने के लिए किया.
इन युवकों के द्वारा बर्थडे का यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया.
देहरादून पुलिस का आरोप है कि इन युवकों ने टीआरपी यानि लोकप्रियता के लिए वीडियो को अपलोड किया.
पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है.








