
देहरादून,3 सितम्बर 2025 : डोईवाला के भानियावाला से एक युवक लापता हो गया है.
काफी खोजबीन करने पर भी जब उसका पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने डोईवाला कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के ऋषिकेश रोड निकट HP पैट्रोल पम्प भानियावाला में शिवराज सिंह रावत नाम का व्यक्ति रहता है.
उनका बेटा महेंद्र सिंह रावत बीती 27 अगस्त 2025 को घर से कॉलेज के निकला था.
लेकिन वह घर वापस लौटकर नही आया.
जानकारी करने पर पता चला कि 27 अगस्त को वह न तो कॉलेज गया न ही लौटकर घर वापस आया.
उसके परिजनों के आस पास और सभी संभावित स्थानों पर उसकी काफी खोजबीन की
लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नही हो पायी है.
जिसके बाद उन्होंने आज डोईवाला कोतवाली में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवायी है.
बताया गया कि उनके बेटे महेंद्र सिंह रावत का हुलिया इस प्रकार है – रंग गोरा ,आँख नाक कान औसत पहचान- सफेद टी-शर्ट व काला लोवर , पैरो में सफेद जूते है.
इस बारे में कोई सूचना मिलने पर तुरंत डोईवाला पुलिस को सूचित करें.