ध्यान दें : उत्तराखंड में अगले 3 दिनों के लिए “रेड एवं ऑरेंज एलर्ट”,अधिकारियों को 24X7 अलर्ट के निर्देश
Attention: "Red and Orange Alert" for next 3 days in Uttarakhand, instructions to officials for 24X7 alert

देहरादून,31 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड राज्य मौसम केंद्र के द्वारा प्रदेश के लिए अगले 3 दिनों के लिए “रेड और ऑरेंज” अलर्ट (Red and Orange Alert) जारी किया गया है.
ये अलर्ट उत्तराखंड के अधिकांश जिलों के लिए जारी किये गये हैं.
इसे लेकर सूबे के Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने उच्च स्तरीय बैठक की.
जिसमें अधीकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने की हाई-लेवल मीटिंग
Chief Minister held a high-level meeting
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी को पर्याप्त गंभीरता से लिया है.
चेतावनी के मद्देनजर उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की.
जिसमें उन्होंने बचाव कार्यों की समीक्षा की है.
24X7 अलर्ट के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.
सीएम धामी ने शासन तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा 24×7 अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा (Heavy Rainfall) के कारण राज्य के सामने लगातार चुनौतियां बनी हुई हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं.
युद्ध स्तर पर हो राहत एवं बचाव कार्य
मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाए जाएं.
भूस्खलन के दृष्टिगत मार्गों में विशेष सतर्कता बरती जाए तथा मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की आशंका को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जनपदों में अधिकारी फील्ड में रहें और राहत और बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करें.
बैठक में ये रहे उपस्थित
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव गृह शैलेश बगौली, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव आंनद स्वरूप, एससीईओ क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी, जेसीईओ मो0 ओबैदुल्लाह अंसारी,हेमंत बिष्ट, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे.
वहीं प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव लोनिवि पंकज कुमार पाण्डेय, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार, मंडलायुक्त विनय शंकर पाण्डेय,दीपक रावत बैठक में वर्चुअल शामिल हुए.