DehradunUttarakhand

“देहरादून एयरपोर्ट” का नाम बदलकर “शहीद दुर्गामल्ल” के नाम पर करने की उठी मांग

Various social organisations raised demand to rename the Dehradun Airport to be Amar Shaheed Major Durgamall

देहरादून,25 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारत माता के सच्चे सपूत,अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल की पुण्यतिथि और बलिदान दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान सामाजिक संगठनों :-

हेल्प क्रॉस ट्रस्ट (रजि)
वीर गोरखा कल्याण समिति (रजि)
शहीद मेजर दुर्गा मल्ल विकास समिति
श्री लच्छेश्वर महादेव मंदिर समिति

ने देहरादून विमानपत्तन का नाम “अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल” के नाम पर करने की मांग की है.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजभूषण गैरोला,विधायक डोईवाला,नरेन्द्र सिंह नेगी अध्यक्ष ,डोईवाला नगर पालिका परिषद,एम एल शाह ,अधिशासी अधिकारी, गौरव चौधरी,ब्लॉक प्रमुख डोईवाला,विनय सावन,गीता सावन, पंडित शालिग्राम शास्त्री, दीपक थापा, विक्रम सिंह नेगी, प्रदीप छेत्री, शाखा अध्यक्ष लच्छीवाला (गोरखाली सुधार सभा), के के थापा शाखा अध्यक्ष छिदद्ररवाला (गोरखाली सुधार सभा), देवराज सावन अध्यक्ष (श्री लच्छेश्वर महादेव मंदिर), हरीश कोठारी , अजय थापा, पम्मी राज, नरेंद्र थापा,शांति थापा, संस्थापक अध्यक्ष (हेल्प क्रॉस ट्रस्ट), मधु थापा, तेजेंद्र ककरेल, लोकेश बन, अनिल भण्डारी, अर्जुन छेत्री, शरद थापा, जीवन लिंबू, शमशेर थापा, डमबर बहादुर, प्रवेश राना, वीरेंद्र थापा, मुकेश कोहली, वीरेन्द्र क्षेत्री, कमल थापा, टेक बहादुर राना, पिंटू राना, मीम बहादुर राना, उमेश राना,आरती थापा, सीमा राई, दिल बहादुर खत्री (अध्यक्ष मंदिर समिति) नर बहादुर गुरुङ, रमन थापा, मनोज रावल, रामु राई एवं पूर्व सैनिक अर्धसैनिक संगठन आदि अनेक संस्थाओं व कई लोगों ने श्रद्धा सुमन देकर पुष्प अर्पित की

प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित

आज नगर पालिका परिषद,डोईवाला के परिसर में अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल का बलिदान दिवस और पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

81 वें बलिदान दिवस पर उन्हें स्मरण करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

पालिका परिसर में स्थापित मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित की गयी.

निकाला गया पैदल मार्च

नगर पालिका परिसर से डोईवाला चौक तक एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया.

इस दौरान शहीद के सम्मान में नारे लगाये गये.

यह पैदल मार्च डोईवाला के रेलवे रोड़ के प्रारंभ में स्थापित शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा तक पहुंचा.

शहीद दुर्गामल्ल के नाम पर हो एयरपोर्ट का नाम

हेल्प क्रॉस ट्रस्ट के संस्थापक सचिव विशाल थापा द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया.

उन्होंने बताया कि किस प्रकार देश की आजादी में उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

श्री थापा ने कहा कि इस महान शहीद के नाम पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम परिवर्तन कर “अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल एयरपोर्ट” होना चाहिए.

जिससे सर्वोच्च बलिदानी की याद को भविष्य की पीढ़ियों के लिए संजोया जा सके.

यही एक शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने कहा इस क्षेत्र के महान प्रथम अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी ने इस क्षेत्र की धरती पर जन्म लेकर हमें गौरवान्वित किया.

हमें इस महान बलिदानी के त्याग को हमेशा स्मरण करते रहना चाहिए.

सभी प्रतिनिधियों द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलकर इस डोईवाला क्षेत्र की धरती पर जन्मे प्रथम अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी के नाम से किया जाना चाहिए.

इससे पूर्व भी कई बार इस मांग को यहां की जनता द्वारा सरकार को भेजा गया है.

सरकार द्वारा इन मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करे.

जिससे क्षेत्र की जनता को गर्व होगा कि ऐसे महान क्रान्तिकारी योद्धा ने हमारी इस डोईवाला क्षेत्र की भूमि में जन्म लेकर क्षेत्रवासियों को गौरवांवित किया.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!