सभासद डॉ. कल्पना ने सीधे मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,”भानियावाला बरसाती नाले” पर मांगी मदद
Doiwala councilor raised the issue of "Bhaniyawala rain drain" in front of the Chief Minister

• मुख्यमंत्री को सभासद ने पत्र लिखकर जनसमस्या का मांगा समाधान
• तीन सभासदों के पत्र पर सीएम के स्तर से कार्रवाई की उठायी मांग
• भानियावाला के बरसाती नाले से होने वाली भारी समस्या को उठाया
देहरादून,18 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज डोईवाला के सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी की अगुवाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जिस दौरान विकास के विभिन्न मुद्दों पर सरकार की कार्रवाई की मांग की गयी.
उठाया “भानियावाला बरसाती नाले” का मामला
डोईवाला नगर पालिका की वार्ड संख्या 3 से सभासद डॉ कल्पना नेगी राणा ने Chief Minister Pushkar Singh Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष एक पत्र लिखकर भानियावाला के बरसाती नाले के उफान पर आने से होने वाली जनसमस्या का मुद्दा उठाया.
पूर्व सभासद हिमांशु राणा ने यह पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा
इस पत्र पर सभासद ईश्वर सिंह रौथाण और सभासद सुरेश सैनी के भी हस्ताक्षर और मुहर लगी है.
जिन्होंने अपनी उपस्थिति में यह पत्र मुख्यमंत्री को सौंपते हुए इस समस्या के निराकरण की मांग की है.
भानियावाला में “मुसीबत का नाला” बना जी का जंजाल
डॉ. राणा ने अपने पत्र में बताया कि भानियावाला-ऋषिकेश मुख्य राजमार्ग पर स्थित यह नाला हर साल बारिश में मुसीबत बन जाता है.
जब तेज बारिश होती है, तो नाले का प्रदूषित पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे जलभराव हो जाता है.
इस कारण न सिर्फ आने-जाने में दिक्कत होती है, बल्कि वाहन चालकों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पानी भरने से न सिर्फ आवाजाही रुक जाती है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है
कई बार तो आसपास की दुकानों और घरों में भी पानी भर जाता है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो जाता है.
मुख्यमंत्री से लगायी गुहार
स्थानीय निवासियों की इस पीड़ा को देखते हुए डॉ. राणा ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस नाले की तुरंत सफाई करवाई जाए.
इसके साथ ही एक पक्की नाली का निर्माण किया जाए ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके.
पत्र में उनके अलावा वार्ड नंबर 10 के सभासद ईश्वर सिंह रौथाण और वार्ड नंबर 2 के सभासद सुरेश सैनी ने भी अपनी सहमति दी है.