डोईवाला में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर बार एसोसिएशन ने किया “नगर पैदल मार्च” का आयोजन
Bar Association organized "Nagar Pedestrian March" on International Youth Day in Doiwala

• प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है “अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस”
• “राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण” है वर्ष 2025 की थीम
• संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2010 में शुरू किया था यह दिवस
• “युवा शक्ति का उत्सव” है इस वर्ष 2025 का ऑफिसियल नारा
देहरादून,12 अगस्त (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के द्वारा युवा दिवस पर पैदल मार्च का आयोजन किया गया.
जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आम आदमी में जागरूकता का रहा.
स्वास्थ्य के साथ हो पर्यावरण का संरक्षण : न्यायाधीश विशाल वशिष्ठ
न्यायिक मजिस्ट्रेट डोईवाला विशाल वशिष्ठ ने कहा कि नगर पैदल मार्च निकालने का उद्देश्य समाज में अपने स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण के स्वच्छ और संरक्षण के लिए है.
श्री वशिष्ठ ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं.
एक स्वस्थ पर्यावरण में ही व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है.
इसी प्रकार अपने स्वास्थ्य के ख्याल के साथ ही पर्यावरण के स्वच्छ और स्वस्थ रखना अत्यंत आवश्यक है.
जनसहभागिता से स्वस्थ हो जन और पर्यावरण : एडवोकेट मनोहर सैनी
परवादून बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सैनी ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखना एक चुनौती है.
इसे केवल सरकार के ऊपर छोड़ना उचित नही है.
हर आम आदमी को सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनसहभागिता के साथ काम करने की आवश्यकता है.
समाज के हर स्तर पर गांव,कस्बों,गली-मोहल्ले और घर-घर तक स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण की अलख जगानी आवश्यक है.
श्री सैनी ने कहा कि स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए परंपरागत तरीकों को ही आत्मसात करना होगा.
हमें पैदल घूमना, तैराकी करना साइकिल चलाना इन परंपरागत कामों की ओर लौटना होगा.
जिससे हम स्वस्थ रह सके.
इस दौरान मोहम्मद जुबेर, महताब आलम,साकिर हुसैन,राहुल बिष्ट,अरुण,राजीव, सुमित ,सौरभ पाल ,भूपेंद्र, विजय,आमिर,स्वर्ण लता आदि तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे है.