“डबल लॉक में बंद किये जायें अवशेष मतपत्र”,पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की मांग
परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने आज डोईवाला में उपजिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने मतगणना के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कांग्रेस का कहना है कि निर्वाचन आयोग मतदाताओं की संख्या से अधिक मतपत्र छपवाता है अब मतदान के पश्चात निर्वाचन आयोग को चाहिए कि वह मतपत्रों को लेकर पूर्ण विवरण दे इसके साथ ही अवशेष मतपत्रों को डबल लॉक में बंद किया जाये

• परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की पारदर्शिता की मांग
• कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने दिया आज ज्ञापन
• निर्वाचन आयोग छपवाता है मतदाता से अधिक मतपत्र
• इनमें से कुछ मतपत्र नही दिए जाते हैं पोलिंग पार्टियों को
• इन अवशेष मतपत्रों का पूरा विवरण पार्टियों को दिया जाये
• अवशेष मतपत्रों को डबल लॉक में बंद किया जाये
देहरादून,30 जुलाई,2025 : परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है
उन्होंने अवशेष मतपत्रों को डबल लॉक में बंद करने की मांग की है.
इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा डोईवाला उपजिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि 28 जुलाई को हुए मतदान के बाद अब 31 जुलाई को मतगणना प्रस्तावित है.
निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अवशेष मतपत्रों का संपूर्ण विवरण सभी राजनीतिक दलों के समक्ष प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है.
श्री उनियाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रत्येक चुनाव में मतदाताओं की संख्या से अधिक मतपत्र छपवाता है.
इनमें से जो मतपत्र पोलिंग पार्टियों को नहीं दिए गए और वर्तमान में ब्लॉक स्तर के रिटर्निंग ऑफिसरों व जिला निर्वाचन अधिकारियों के पास शेष बचे हैं,
उन्हें मतगणना से पूर्व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में डबल लॉक में बंद किया जाए.
साथ ही, एक अधिकृत विवरणी सभी दलों को सौंपी जाए.
जिसमें यह स्पष्ट हो कि कुल कितने मतपत्र छपे,
कितने वितरित किए गए और कितने बचे हैं ?
उन्होंने यह भी मांग की कि जिस प्रिंटिंग प्रेस में पंचायत चुनाव के मतपत्र छपे, उसकी निगरानी मतगणना पूर्ण होने तक कड़ी सुरक्षा के बीच सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की शंका या अनियमितता की गुंजाइश न रहे.
उनियाल ने कहा कि इस तरह की पारदर्शिता ही जनविश्वास को बनाए रखती है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मूल आत्मा को सशक्त करती है.
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,जिला महासचिव राहुल सैनी,मुकेश प्रसाद,आरिफ अली,अमन बिष्ट,शाहरुख आदि उपस्थित रहे.