
देहरादून,29 जुलाई 2025 : आज डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल में बारहवीं सब जूनियर अंडर 18 बास्केट बॉल की दो दिवसीय प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता का श्रीगणेश अध्यक्ष विनय रतूड़ी, उपाध्यक्ष सोमिल रतूड़ी व कोषाध्यक्ष वाहिद अहमद ने दीप जला कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव सोहन लाल रतूड़ी ने की।
स्कूल मैनेजमेंट कमिटी के सेक्रेटरी सोहन लाल रतूड़ी ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा आज बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।
इस दो दिवसीय आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।”
दून पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रणबीर नेगी ने कहा कि “मैं दून पब्लिक स्कूल में आए सभी खिलाड़ियों और मेहमानों का हार्दिक स्वागत करता हूँ।
यह प्रतियोगिता खेल भावना को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन मंच है।
हम सभी प्रतिभागियों को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”
प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सोमिल रतूड़ी ने कहा “इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करके हमें गर्व महसूस हो रहा है।
खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है और ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने में मदद करती हैं।
सभी टीमों को मेरी शुभकामनाएं।”
कार्यक्रम में आये सभी मेहमान खिलाड़ियों का स्वागत प्रधानाचार्य रणबीर सिंह नेगी और उप-प्रधानाचार्य राज शेखर दत्त मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद सकलानी ने कार्यक्रम में आए सभी खिलाड़ियों और मेहमानों की व्यवस्था का ध्यान रखा।
बॉस्केट बॉल प्रतियोगिताओं में रैफरी और जज की भूमिका में सीनियर पी०टी०आई० थमन बहादुर थापा व पी०टी०आई० आशीष कुमार और जयवर्धन नौटियाल ने अहम भूमिका निभाई
आज की प्रतियोगिता में पहला मैच दून पब्लिक स्कूल, भानियावाला और एन०डी०एस० ऋषिकेश के बीच हुआ।
जिसे दून पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की।
दूसरा मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसे आर्मी पब्लिक स्कूल जीत हासिल की।
कार्यक्रम का समापन 30 जुलाई 2025 को होगा।