DehradunUttarakhand

देहरादून के जिला अधिकारी ने राजस्व कानूनगो किया सस्पेंड

Dehradun district officer suspended revenue kanungo

देहरादून,29 जुलाई 2025 : देहरादून के जिला अधिकारी सविन बंसल ने एक बार फिर अपना कड़ा रुख अपनाते हुए दोषी पाए जाने पर राजस्व विभाग के कानूनगो को सस्पेंड कर दिया है.

उन्होंने लापरवाह कार्मिकों को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने सरकारी आदेशों की अनदेखी करने और सरकारी फाइल को कई वर्षों से लंबित रखने की आरोप में संबंधित कानूनगो को निलंबित कर दिया है.

दरअसल जनता दर्शन कार्यक्रम में गांधी रोड निवासी रविंद्र सिंह नाम की एक व्यक्ति ने जिला अधिकारी के सामने यह मामला उठाया था.

उन्होंने बताया कि उनकी भूमिका धारा 28 के अंतर्गत 16 मई 2018 को कलेक्टर ने आदेश पारित किए थे.

इस मामले में तहसील में परवाना भी प्राप्त हुआ था.

जिसे आर के द्वारा R 6 में 2023 में दर्ज कर दिया था.

दिसंबर 2023 में कानूनगो माजरा को इसकी रिसीविंग भी करवायी थी किंतु अभी तक नक्शा दुरुस्ती का कार्य शुरू नहीं किया गया था.

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि तहसील के कई चक्कर लगाने पर भी उनका नक्शा दुरुस्त नहीं किया गया है.

इस मामले में जिला अधिकारी ने आदेशों की अनदेखी करने पर संबंधित राजस्व कानूनगो को निलंबित कर दिया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!