DehradunUttarakhand

कारगिल विजय दिवस पर हिम्स (HIMS) जौलीग्रांट में वीरता को किया गया नमन

देहरादून,26 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,( Himalayan Institute of Medical Sciences) जौलीग्रांट में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ बड़े ही गर्व और श्रद्धा के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन आदि कैलाश सभागार में किया गया, जिसमें कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले वीर सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

शनिवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के आदि कैलाश सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की गौरवपूर्ण जीत और देश के लिए शहादत देने वाले जवानों को नमन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय ( Swami Rama Himalayan University ) के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को देश कभी नहीं भूल सकता।

उन्होंने युवाओं से अपने इतिहास को जानने और वीर नायकों से प्रेरणा लेने की अपील की।

इस दौरान कारगिल युद्ध के वीर सेनानियों ने युद्ध के दौरान हुए अपने अनुभव साझा किए।

उन्होंने बताया कि किस तरह भारतीय सेना ने अपने आदम्य साहस व बलिदान के बलबूते 26 जुलाई को कारगिल विजय की शौर्य गाथा लिखी।

मेडिकल कॉलेज के डीन लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) डॉ. दलजीत सिंह ने कारगिल युद्ध के सेनानियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति द्विवेदी ने किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय परिसर में संस्थापित शौर्य दीवार पर परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीरों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

कार्यक्रम में प्रति-कुलपति डॉ. अशोक कुमार देवरारी, डॉ. विजेन्द्र चौहान, रजिस्ट्रार कमांडर (से.नि.) चल्ला वैंकटेश्वर, डॉ. रेनू धस्माना, डॉ. अनुराधा कुसुम सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

सम्मान प्राप्त करने वाले वीर एवं परिजन

शहीद सिपाही कैलाश भट्ट की माता सुशीला देवी, नायक जगत सिंह पुंडीर की पत्नी भूंद्रा देवी, नायक सुबाब सिंह सजवाण की पत्नी मुन्नी देवी, सिपाही विक्रम सिंह रावत की बहन रोशनी देवी, कर्नल दीपक धींगरा, मधुसूदन हजारा, कैप्टन मोर सिंह रावत, गोकुल सिंह रावत, सूबेदार सूरत सिंह रावत, हवलदार राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, राजेश सती, गोपाल दत्त को सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!