डोईवाला में कांवड़ियों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 3 घायल
Bike of Kanwariyas crashes in Doiwala, 2 dead, 3 injured

देहरादून,21 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह डोईवाला के भानियावाला क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,
जिसमें हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे पांच कांवड़ियों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई.
इस दुर्घटना में तीन अन्य कांवड़ यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा भानियावाला फ्लाईओवर शुरू होने वाले स्थान पर हुआ।
कि एक ही बाइक पर पांच कांवड़ यात्री सवार थे – चार वयस्क और एक अवयस्क बच्चा
हरिद्वार से गंगाजल लेकर ये सभी देहरादून के 6 नंबर पुलिया, रायपुर लौट रहे थे.
बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दो कांवड़ियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घायलों में 16 वर्षीय शिवा नामक कांवड़ यात्री गंभीर रूप से घायल है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
उसे बेहोशी की हालत में एंबुलेंस द्वारा डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए देहरादून के दून अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
.