देहरादून में सार्वजनिक धूम्रपान पर कार्रवाई,कोटपा में हुआ कुल 10,400 रुपये का भारी जुर्माना
देहरादून पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर शैक्षणिक संस्थानों के पास तंबाकू बिक्री और सार्वजनिक धूम्रपान के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. इस 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत विक्रेताओं पर शिकंजा कसते हुए भारी जुर्माना वसूला गया है, जिससे स्वस्थ और स्वच्छ देहरादून की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.

- शैक्षणिक संस्थानों के पास तंबाकू बिक्री पर कार्रवाई
- सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले पर जुर्माना
- 12 विक्रेताओं पर कोटपा के तहत चालान
- 40 धूम्रपान करने वालों से 10,400 रुपये वसूले
- अभियान लगातार जारी रहेगा, सख्त कार्रवाई जारी
देहरादून,19 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अब शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू, गुटखा और सिगरेट बेचने वालों की खैर नहीं.
एसएसपी देहरादून के सख्त निर्देशों पर दून पुलिस ने एक व्यापक ‘ऑपरेशन क्लीन’ छेड़ दिया है.
इस अभियान का मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं, बल्कि हमारे बच्चों और सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू के धुएं से मुक्त करना है.
तंबाकू विक्रेताओं पर गिरी गाज
पुलिस ने यूनिवर्सिटी, स्कूल-कॉलेज के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले 12 विक्रेताओं का कोटपा (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003) The Cigarettes and Other Tobacco Products (Prohibition of Advertisement and Regulation of Trade and Commerce, Production, Supply and Distribution) Act, 2003″ ( COTPA) के तहत चालान किया, और उनकी दुकानों से सारा सामान जब्त कर लिया.
इतना ही नहीं, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पाए गए 40 लोगों को भी नहीं बख्शा गया, उनका भी कोटपा में चालान कर कुल 10,400 रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया.
प्रेमनगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई
थाना प्रेमनगर पुलिस ने विधोली,पौंधा, नंदा की चौकी, झाझरा, सुधोवाला और प्रेमनगर जैसे इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान कई दुकानदारों और धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई की गई.
देहरादून पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ एक दिन का अभियान नहीं है.
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
स्वच्छ और स्वस्थ देहरादून की ओर एक महत्वपूर्ण कदम.
देहरादून पुलिस का यह कदम स्वच्छ और स्वस्थ देहरादून बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
हमारा भविष्य सुरक्षित रहे, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है.
यह अभियान न केवल कानून का पालन सुनिश्चित करेगा, बल्कि एक बेहतर सामाजिक वातावरण बनाने में भी मदद करेगा.