Dehradun

डोईवाला का स्वच्छता में दम,राष्ट्रीय स्तर पर 299वां और उत्तराखंड में चौथा स्थान हासिल

Doiwala is strong in cleanliness, achieved 299th position at national level and fourth position in Uttarakhand

देहरादून,17 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगर पालिका परिषद डोईवाला ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है.

50,000 से 3 लाख जनसंख्या वाले छोटे शहरों की श्रेणी में, डोईवाला ने राष्ट्रीय स्तर पर 299वीं रैंक हासिल की है,

वहीं उत्तराखंड राज्य में इस श्रेणी में चौथा स्थान प्राप्त कर अपनी स्वच्छता का लोहा मनवाया है.

नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि डोईवाला को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासों का परिणाम है.

डोईवाला का रिपोर्ट कार्ड एक नज़र में:

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन (Door to Door Waste Collection) : 100%

स्रोत पर कचरा पृथक्करण (Source Segregation): 43%

उत्पन्न कचरे बनाम प्रसंस्करण (Waste Generation vs. Processing): 71%

डंप साइट्स का उद्धार (Redemption of Dump Sites): 0%

आवासीय क्षेत्रों की स्वच्छता: 100% (Cleanliness of Residential Areas): 100%

बाजार क्षेत्रों की स्वच्छता: 100% (Cleanliness of Market Areas): 100%

जल निकायों की स्वच्छता: 100% (Cleanliness of Water Bodies): 100%

सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता: 100% (Cleanliness of Public Toilets): 100%

श्री उत्तम सिंह नेगी ने जनता के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि वे डोईवाला को और भी स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने भी अपनी खुशी जाहिर की.

उन्होंने कहा कि डोईवाला को स्वच्छ बनाने में उन्हें जनता और सभी सभासदों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

श्री नेगी ने उत्तराखंड में डोईवाला के चौथे स्थान पर आने को गर्व की बात बताया और सभी से मिलकर डोईवाला को और बेहतर बनाने का प्रयास करने का आह्वान किया, ताकि भविष्य में और भी शानदार परिणाम सामने आ सकें.

डोईवाला की यह उपलब्धि निश्चित रूप से शहर के नागरिकों के लिए गर्व का विषय है और यह दर्शाता है कि सामूहिक प्रयासों से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!