CrimeDehradun

डोईवाला में 3 अलग-अलग चोरी का खुलासा, पंजाब का शातिर नकबजन गिरफ्तार

3 separate thefts solved in Doiwala, a clever burglar from Punjab arrested

  • पंजाब का शातिर नकबजन दून में गिरफ्तार; 3 लाख की ज्वेलरी बरामद
  • डोईवाला में तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा
  • चोर रेलवे पटरी किनारे बंद घरों को निशाना बनाते थे
  • गिरफ्तार अभियुक्त गौरव वर्मा का उत्तराखंड-पंजाब में लंबा आपराधिक इतिहास
  • चोरी हुए ₹3 लाख से अधिक के आभूषण अभियुक्त से बरामद किए गए

देहरादून,7 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र में हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक बेहद शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई ₹3 लाख से अधिक मूल्य की ज्वेलरी बरामद की गई है.

यह शातिर चोर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बंद घरों को निशाना बनाता था.

कैसे दिया वारदातों को अंजाम ?
हाल ही में डोईवाला पुलिस को चोरी की तीन अलग-अलग शिकायतें मिली थीं, जिसने इलाके में चिंता बढ़ा दी थी:

घटना 1: चांदमारी, डोईवाला निवासी अंकित सिंह पुत्र पंचम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वह सपरिवार अपने गांव गए हुए थे, तब अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर रखी ज्वेलरी चोरी कर ली थी.

घटना 2: चांदमारी, डोईवाला निवासी यशपाल सिंह चौहान ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में उनके परिवार सहित घूमने जाने के दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर से आभूषण चुरा लिए थे.

घटना 3: गंगा एन्क्लेव नकरौंदा, हर्रावाला, डोईवाला निवासी केशवराम ने शिकायत की कि अपने रिश्तेदारों के घर जाने के दौरान उनके घर से ज्वेलरी चोरी हो गई।

इन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोतवाली डोईवाला में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया.

पुलिस ने दबोचा शातिर

गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास और आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई.

सीसीटीवी से मिले संदिग्धों के हुलिये के आधार पर मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया.

साथ ही, पूर्व में इस तरह के अपराधों में पकड़े गए अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर उनका सत्यापन किया गया.

पुलिस टीम के लगातार प्रयासों से, आज दिनांक 7 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि में रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला, डोईवाला में रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घटना में शामिल एक अभियुक्त को संदिग्धता के आधार पर रोका.

उसकी पहचान गौरव कुमार वर्मा पुत्र बृजेश कुमार वर्मा, उम्र-36 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट तिलोई, थाना मोहनगंज, जिला अमेठी, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी केयर ऑफ हैप्पी कंगनवाल, थाना साहनेवाला, जिला लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई.

जब अभियुक्त की तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी बरामद हुई.

सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने डोईवाला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बंद घरों से उक्त ज्वेलरी चोरी करना स्वीकार किया.

 लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त गौरव कुमार वर्मा बेहद शातिर किस्म का अपराधी है.

वह अपने साथी के साथ रात में रेलवे पटरी के किनारे-किनारे घूमकर बंद घरों की रेकी करता था और फिर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से पहले भी यह अभियुक्त पंजाब से हरिद्वार आया था, जहां से रात्रि के समय वह देहरादून आया और हर्रावाला क्षेत्र में रेलवे पटरी के किनारे बंद घरों की रेकी कर इन वारदातों को अंजाम दिया.

गिरफ्तार अभियुक्त गौरव कुमार वर्मा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है.

उसके खिलाफ डोईवाला के अलावा पंजाब के विभिन्न थानों में चोरी और अन्य अपराधों के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं.

पुलिस अब इस घटना में शामिल अभियुक्त के दूसरे साथी की तलाश कर रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

गौरव कुमार वर्मा पुत्र बृजेश कुमार वर्मा, उम्र-36 वर्ष

निवासी: ग्राम व पोस्ट तिलोई, थाना मोहनगंज, जिला अमेठी, उत्तर प्रदेश

वर्तमान पता: केयर ऑफ हैप्पी कंगनवाल, थाना साहनेवाला, जिला लुधियाना, पंजाब

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

मु0अ0सं0- 171/25 धारा 305(ए),317(2) भा0न्या0सं0 कोतवाली डोईवाला

मु0अ0सं0- 179/25 धारा 305(ए),317(2) भा0न्या0सं0 कोतवाली डोईवाला

मु0अ0सं0- 180/25 धारा 305(ए),331(4),317(2) भा0न्या0सं0 कोतवाली डोईवाला

मु0अ0सं0- 129/20 धारा 399/402 आईपीसी 25/4 आर्म्स एक्ट थाना फोकल प्वाइंट, जिला लुधियाना, पंजाब

मु0अ0सं0- 173/20 धारा 379 आईपीसी थाना मोती नगर, जिला लुधियाना, पंजाब

मु0अ0सं0- 111/21 धारा 399/402 आईपीसी थाना साहनेवाल, जिला लुधियाना, पंजाब

मु0अ0सं0- 30/21 धारा 379/411 आईपीसी थाना सदर अहमद गढ़, जिला मलेर कोटला, पंजाब

बरामदगी विवरण:

चोरी की 03 अलग-अलग घटनाओं में चोरी की गई ज्वेलरी (अनुमानित मूल्य ₹3 लाख से अधिक)

पुलिस टीम:

व0उ0नि0 विनोद सिंह राणा, कोतवाली डोईवाला

उ0नि0 रघुवीर कपरवाण

हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी

का0 दिनेश रावत

का0 तरुण कुमार

कानि0 रविन्द्र टम्टा

कानि0 सचिन सैनी

कानि0 कुलदीप कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!