डोईवाला में नाबालिग की मौत पर प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कर सड़क की जाम
Chaos over the death of a minor in Doiwala, protesters closed the market and blocked the road

देहरादून,6 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के एक स्क्रीनिंग संयंत्र पर एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद आज दूसरे दिन भी केशवपुरी बस्ती के निवासियों और मृतका के परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.
उन्होंने सुबह एक बार फिर डोईवाला चौक पर सड़क जाम कर दी और आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की.
डोईवाला बाजार बंद, जय श्री राम के नारे गूंजे
आज सुबह से ही डोईवाला बाजार की दुकानें बंद करवा दी गईं और
सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया गया।
जाम लगने के कुछ ही देर बाद हिंदूवादी संगठन के नेता नरेश उनियाल,
सुखदेव सिंह चौहान, संतोष राजपूत और भाजपा नेता विशाल क्षेत्री डोईवाला चौक पर पहुंचे।
उनके आने पर “जयकारा वीर बजरंगी” और “जय श्री राम” के नारे लगाए गए।
प्रदर्शन कर रहे केशवपुरी बस्ती के लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर “आरोपियों को फांसी दो” की मांग लिखी थी
पुलिस बल और पीएसी तैनात, उच्चाधिकारी मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी, सब इंस्पेक्टर विनीत राणा, थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेंद्र सिंह चौधरी, सब इंस्पेक्टर शिशुपाल राणा, चौकी इंचार्ज जयवीर सहित काफी पुलिस बल डोईवाला पहुंच गया .
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएसी बल भी डोईवाला में तैनात कर दिया गया है
पोस्टमार्टम के लिए देहरादून ले जाए गए परिजन
मृतक नाबालिग लड़की के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को डोईवाला पुलिस द्वारा देहरादून ले जाया गया है.
वहां, एसपी जय बलूनी की उपस्थिति में और परिजनों की मौजूदगी में डॉक्टर के एक पैनल द्वारा मृतक लड़की का पोस्टमार्टम किया जा रहा है
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की भावुक अपील, मांगे दो दिन
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रेनू लोहनी ने वाहन पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया.
उन्होंने एक भावुक अपील करते हुए कहा, “एक बेटी को खोने का दर्द हम भी समझते हैं.
पुलिसकर्मियों के भी बेटा और बेटी हैं।
हम अपनी संतान को लेकर इस प्रकार के दुख को हृदय से समझते हैं।
हम इसकी पीड़ा को गहराई से समझते हैं और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति रखते हैं.”
उन्होंने प्रदर्शनकारियों से रास्ता खोलने की अपील की ताकि ऐसी घटना के अनावरण को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
उन्होंने प्रदर्शनकारियों से इस मामले के खुलासे के लिए दो दिन का समय मांगा है.
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों के आह्वान पर डोईवाला बाजार पूरी तरह से बंद है।