DehradunUttarakhand

डोईवाला में “Dr. Wall” शोरूम का भव्य उद्घाटन, अब सीलन की समस्या से मिलेगी निजात

Grand inauguration of "Dr. Wall" showroom in Doiwala, now you will get relief from the problem of dampness

 

देहरादून ,30 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के लच्छीवाला क्षेत्र में आज स्थानीय निवासी विपिन कंडवाल (दुप्पी भाई) के नए शोरूम “Dr. Wall, A Complete Home Decor” का भव्य उद्घाटन किया गया.

यह शोरूम वासदा होटल के ठीक सामने स्थित है और यह घरों को नया रूप देने के साथ-साथ सीलन जैसी आम समस्याओं का समाधान भी प्रदान करेगा.

भाजपा जिलाध्यक्ष और पालिका अध्यक्ष ने किया संयुक्त उद्घाटन

शोरूम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल और नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया.

यह गौरतलब है कि विपिन कंडवाल, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल के छोटे भाई हैं.

सीलन की समस्या का आधुनिक समाधान

शोरूम के मालिक विपिन कंडवाल ने बताया कि देहरादून क्षेत्र में घरों में सीलन आना एक आम समस्या बन चुकी है.

इसके कारण बहुत कम समय में ही दीवारों पर की गई पुताई की पपड़ी उखड़ने लगती है, जिससे घर की सुंदरता प्रभावित होती है.

उन्होंने कहा कि “Dr. Wall” इस समस्या का एक बेहतर विकल्प प्रस्तुत करता है.

यहां उपलब्ध ब्रांडेड कंपनी के उत्पाद न केवल आकर्षक रंगों और डिज़ाइनों में उपलब्ध हैं, बल्कि ये घरों और कार्यालयों को एक बिल्कुल नया और आधुनिक लुक भी प्रदान करते हैं.

ये उत्पाद सीलन से बचाव में भी प्रभावी साबित होंगे.

उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, सभासद संदीप नेगी और सुरेंद्र लोधी,पूर्व सभासद विजय बख्शी,अन्नू अग्रवाल, सभासद प्रतिनिधि प्रकाश कोठारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, सहकारी गन्ना समिति डोईवाला के चेयरमैन मनोज नौटियाल, अंकित काला, प्रेम सिंह ‘पम्मी राज’, संपूर्ण सिंह रावत, कमल गोला, अंबर जमाल अहमद, गौरव वासन, विशाल नारंग, राजेश गुप्ता, आशीष चमोली, भगत सिंह राणा, पूर्व प्रधान गीता सावन, चंदन जायसवाल आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!