DehradunUttarakhand

देहरादून: कालसी में सड़क एक्सीडेंट, 3 की मौत, 1 घायल

Dehradun: Horrific road accident in Kalsi, 3 dead, 1 injured

देहरादून ,26 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) को सूचित किया गया और थाना कालसी से पुलिस मौके पर पहुंची .

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया

मौके पर पता चला कि एक फ्रॉनक्स सिग्मा कार (UK07 FC 8467) जज रेट के पास लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

वाहन में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.

एक घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया और

उपचार के लिए विकासनगर अस्पताल भिजवाया गया है।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मृतकों के शवों को खाई से निकालने का कार्य कर रही है।

नाम पता घायल व्यक्ति 

मयंक चौहान पुत्र चमन चौहान निवासी मटियावा, तहसील चकराता, देहरादून

नाम पता मृतक व्यक्ति 

1- मुकेश राणा निवासी कोटी कनासर, चकराता, देहरादून
2- प्रियांशु चौहान पुत्र जयप्रकाश चौहान निवासी जगतपुर खादर, किलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून

3- दीपक सती पुत्र कुलानंद सती निवासी गढ़वाली कॉलोनी, भाऊवाला, थाना सेलाकुई, उम्र 25 वर्ष

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!