CrimeDehradun

डोईवाला में कारगिल शहीद की पत्नी ने की सुसाइड

Wife of Kargil Martyr committed suicide in Doiwala

Dehradun,15 April 2025 (Rajneesh Pratap Singh Tez) : देहरादून के डोईवाला में कारगिल शहीद की पत्नी के द्वारा आत्महत्या कर ली गई है

इस मामले में जांच की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के बड़ों वाला में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है

यहां पर जामुन वाली लाइन में वीरा देवी नाम की महिला रहती थी

आज सुबह वीरा देवी की लाश घर के पंखे से फंदे से झूलती हुई पाई गई

उनकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है

इस घटना की सूचना देने पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची

जिसके द्वारा मृतक महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया है

मृतक महिला वीरा देवी कारगिल युद्ध के शहीद विक्रम सिंह रावत की पत्नी बतलाई जा रही है

अभी इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की जा रही है

मृतक महिला के द्वारा ऐसा कदम किस कारण से उठाया गया है इसकी जांच चल रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!