Dehradun,2 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एक सनसनीखेज घटना में, ऋषिकेश में एक महिला की हत्या के आरोपी और 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।
Criminal shot in Rishikesh police encounter, was accused of woman’s murder
महिला की हत्या का आरोप
25 दिसंबर 2024 को चंद्र मोहन ठाकुर ने अपनी 54 वर्षीय पत्नी आशा देवी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि आशा देवी को संजय गुसाईं के साथ स्कूटी पर जाते हुए देखा गया था।
19 जनवरी 2025 को आईडीपीएल क्षेत्र में आशा देवी का शव मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस एनकाउंटर में लगी गोली
एसएसपी देहरादून ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया
उनके निर्देश पर कोतवाली ऋषिकेश और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया।
1 फरवरी की रात को पुलिस टीम जंगलात बैरियर पर चेकिंग कर रही थी
इस दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया।
इस व्यक्ति ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी,
और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या कहा आरोपी ने
पूछताछ में, आरोपी ने अपना नाम संजय गुसाईं बताया।
उसने बताया कि 22 दिसंबर 2024 को आशा देवी से उसकी मुलाकात हुई थी।
आशा देवी किसी झाड़-फूंक वाले के बारे में पूछ रही थी।
आरोपी उसे डोईवाला ले गया, लेकिन वहां कोई झाड़-फूंक वाला नहीं मिला।
इसके बाद, आरोपी उसे लेकर ऋषिकेश आ गया।
उसी दिन शाम को, आशा देवी ने दोबारा झाड़-फूंक वाले के पास जाने के लिए आरोपी को फोन किया।
आरोपी उसे अपनी स्कूटी पर लेकर रायवाला गया,
जहां से उसने शराब और अन्य खाने का सामान खरीदा।
इसके बाद, वह आशा देवी को आईडीपीएल लेबर कॉलोनी के पास पार्किंग ग्राउंड में ले गया।
वहां, शराब पीने के बाद दोनों के बीच बहस हो गई।
आरोपी ने आशा देवी को धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे ढलान पर गिर गई
और उसके सिर पर पत्थर लगने से खून निकलने लगा।
पकड़े जाने के डर से, आरोपी ने उसी पत्थर से आशा देवी के सिर पर वार कर दिया
और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी का आपराधिक इतिहास:
आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, चोरी और अन्य अपराधों के 27 मामले दर्ज हैं।
वह ऋषिकेश क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर फरार हो गया था।
बरामदगी :-
1- 01 तमन्चा 315 बोर
2- 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस
02-01 मोटर साईकिल बिना नम्बर
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- संजय गुसाई पुत्र करम चन्द निवासी कुम्हारवाडा थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-45 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के विरुद्ध हत्या, लूट,नकबजनी समेत कुल 27 अभियोग दर्ज हैं
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
1- निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया, प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश
2- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट (SOG प्रभारी)
3- व0उ0नि0 विनोद कुमार
4- उ0नि0 कविन्द्र राणा
5-उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
6-अपर उ0नि0 मनोज रावत
7-हे0कानि0 मनोज थपलियाल
8-हे0कानि0राकेश पंवार
9-कानि0 दुष्यन्त कुमार
10-कानि0 सुमित,
11-कानि0 तेजपाल
12-कानि0 पुष्पेन्द्र
13- कानि0 दुष्यन्त
14-कानि0 सुमित
15-कानि0 यशपाल सिह
16-कानि0 रमेश मेठाणी
17-कानि0 अभिषेक
18-कानि0 दिनेश महर
19- कानि0 मनोज (S0G)
20- कानि0 नवीनत (S0G)
21- कानि0 सोनी (S0G)