Dehradun

इंडिया टीवी एडिटर रजत शर्मा और वेंकैय्या नायडू पहुंचेंगें डोईवाला,कार्यक्रम में लेंगें भाग

India TV editor Rajat Sharma and Venkaiah Naidu will reach Doiwala and will participate in the program

 

देहरादून,24 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून जिले के डोईवाला अंतर्गत थानों में स्थित Lekhak Gaon में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में देश के कई गणमान्य व्यक्ति बतौर अतिथि शामिल होंगे.

Grand program on the occasion of the birth centenary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee at Lekhak Village in Doiwala.

मुख्य अतिथि:  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.

विशिष्ट अतिथि: इंडिया टीवी के अध्यक्ष एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा,

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Retd.) मेजर जनरल असीम कोहली कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:

अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण: इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

72 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण: फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा 72 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया जाएगा।

नालंदा पुस्तकालय एवं शोध केंद्र का उद्घाटन: अतिथियों के द्वारा लेखक गांव में स्थित नालंदा पुस्तकालय एवं शोध केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।

अटल बिहारी वाजपेई स्मृति व्याख्यान माला का शुभारंभ: कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान माला का भी शुभारंभ किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन: यह कार्यक्रम 25 दिसंबर 2024 को स्पर्श हिमालय फाउंडेशन एवं उत्तराखंड भाषा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे.

यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कार्यों को याद करने और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!