Dehradun

नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित की डोईवाला में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता

Nehru Yuva Kendra organized block level sports competition in Doiwala

देहरादून,19 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नेहरू युवा केंद्र द्वारा पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथान, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र चौहान, राजेंद्र वर्मा एवं योगेंद्र वर्मा ने किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में सीएसए डोईवाला ने प्रथम, सीपेट डोईवाला ने द्वितीय तथा पब्लिक इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खो-खो में सरस्वती इंटर कॉलेज कोटी को प्रथम, सीपेट डोईवाला को द्वितीय एवं गर्ल्स इंटर कॉलेज रानीपोखरी को तृतीय स्थान मिला।

एथलेटिक्स में बालिका वर्ग की लंबी कूद में प्रिया ने प्रथम, भावना राणा ने द्वितीय और लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालक वर्ग में अर्जुन नेगी, अभिनव और शिवांशु क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अभिनव भट्ट प्रथम, प्रियांशु राणा द्वितीय और संजय आर्य तृतीय स्थान पर रहे,

जबकि बालिका वर्ग में नेहा, शिवानी और रिमझिम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथान ने कहा, “युवाओं को खेलों से जोड़ने की यह सराहनीय पहल है।

यह खुशी की बात है कि विभिन्न गांवों और स्कूलों से आए बच्चों ने इसमें भाग लिया।”

गन्ना सहकारी समिति चेयरमैन मनोज नोटियाल ने इस आयोजन को युवाओं को नशे से दूर रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक आसिफ हसन ने बताया कि विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र और स्पोर्ट्स किट प्रदान किए गए।

पुरस्कार वितरण समारोह में गन्ना सहकारी समिति चेयरमैन मनोज नोटियाल, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, प्रधानाचार्य नरेश वर्मा, जावेद हुसैन, ऋतिक अग्रवाल, रेफरी राजेश यादव सहित नेहरू युवा केंद्र के आशीष, शिखर वर्मा और रोहित आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!