Dehradun

डोईवाला के लच्छीवाला टोल पर बस एक्सीडेंट,7 यात्री घायल

Bus accident at Lachhiwala toll in Doiwala, 7 passengers injured

देहरादून,16 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह डोईवाला के लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर एक बस दुर्घटना हो गयी

जिसमें ड्राइवर,कंडक्टर सहित सात से अधिक यात्री घायल हुये हैं

जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में उपचार चल रहा है

टोल प्लाजा के पोल से टकरायी बस

आज सुबह देहरादून से डोईवाला आ रही एक बस संख्या UK 08 1726 अनियंत्रित होकर लच्छीवाला टोल के पोल से जा टकरायी

जिससे बस में सवार लोग घायल हो गये हैं

घायलों को उपचार के लिए हाईवे एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से सीएचसी डोईवाला लाया गया है

ड्राइवर की लापरवाही से एक्सीडेंट

दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार एक यात्री ने बताया कि आज सुबह देहरादून से 7 बजकर 10 मिनट पर बस मुरादाबाद के लिए रवाना हुयी

जब यह बस लच्छीवाला टोल पर पहुंची

तब बस ड्राइवर ने तेज स्पीड में टोल पर पहुंचते ही एकदम नजदीक आकर लेन बदलने की कोशिश में बस मोड़ने की कोशिश की

ऐसा ड्राइवर ने जल्दी टोल काटने के चक्कर में किया

लेकिन बस की गति तेज थी और वह सीधे टोल के पोल में जा टकरायी

ड्राइवर को लेकर हंगामा

इस बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे

बस टकराने से कईं यात्री घायल हो गये

ड्राइवर की गलती को देखते हुए

कईं यात्री उसे पीटने पर उतारू हो गये

लेकिन मौके पर उपस्थित सह यात्रियों के द्वारा ड्राइवर का बचाव किया गया

7 से ज्यादा यात्री घायल

इस दुर्घटना में बस परिचालक विजय पाल सिंह घायल हुआ है

बस में सवार बरेली निवासी उर्मिला नाम की महिला घायल हुई है

इसके अलावा 32 वर्षीय रुखसाना और उसके पति मोहम्मद शफीक घायल हुए हैं

कुछ यात्रियों के सिर,माथे और आँख के ऊपरी हिस्से में चोट लगी हैं

जिन्हें हॉस्पिटल में टांके लगाए गए हैं

दो छोटे बच्चों को भी चोट आयी है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!