DehradunUttarakhand

“बच्चों की रूचि के अनुसार हो उनके भविष्य का निर्माण”,रेडियंट स्कूल वार्षिकोत्सव में बोले डॉ निशंक

"Children's future should be built according to their interests", said Dr. Nishank at the Radiant School annual function.

 

देहरादून 29 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देश के पूर्व शिक्षा मंत्री डोईवाला के रेडियंट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे जहां उन्होंने बदलते परिवेश में बच्चों की रूचि के अनुरूप भविष्य निर्माण की बात कही

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आयकर विभाग के जॉइंट कमिश्नर अमरपाल सिंहऔर डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला रहे

इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी

प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट को पढ़कर सुनाई

रूचि के अनुसार हो भविष्य निर्माण : डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

रेडियंट पब्लिक स्कूल के 12 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर देश के पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे

डॉ निशंक ने कहा कि बच्चों के कैरियर को बाल्यकाल में उन पर न थोपा जाये

अपितु बच्चे की स्वाभाविक रूचि के अनुसार उसे आगे बढ़कर भविष्य निर्माण करने दिया जाये

बच्चों को अच्छी स्कूली शिक्षा दें लेकिन उन पर 98 % नंबर लाने का दबाव नही होना चाहिये

डॉ निशंक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा निति -2020 में इस प्रकार का प्रावधान है

गेमचेंजर होगी NEP-2020 : डॉ निशंक

डॉ निशंक ने कहा कि आजादी के बाद देश में पहली बार मोदी सरकार में उन्हें नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 बनाने का अवसर मिला

आज हारवर्ड और ऑक्सफ़ोर्ड जैसी दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटी सहित 100 से ज्यादा देश NEP-2020 के महत्व को प्रत्यक्ष समझ रहे हैं

बीज से वटवृक्ष बना रेडियंट स्कूल : डॉ निशंक

मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि रेडियंट पब्लिक स्कूल का शिलान्यास उन्होंने किया था

आज यह वट वृक्ष के रूप में हम सबके सामने है

बड़ी संख्या में अभिभावकों और छात्रों ने इस स्कूल पर अपना भरोसा जताया है

शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण : अमरपाल सिंह

कार्यक्रम में आयकर विभाग उत्तराखंड के जॉइंट कमिश्नर अमरपाल सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपना संबोधन दिया

उन्होंने कहा कि रेडियंट स्कूल किताबी शिक्षा के साथ ही व्यक्तित्व निर्माण भी कर रहा है

यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारत की विविधता में एकता के दर्शन होते हैं

शिक्षा और संस्कार : विधायक बृज भूषण गैरोला

डोईवाला के विधायक और विशिष्ट अतिथि बृज भूषण गैरोला ने कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान ही संस्कार का बीज रोपित किया जाता है

यहीं भविष्य में एक चरित्रवान और जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करते हैं

श्री गैरोला ने बच्चों की नैतिक और संस्कारवान शिक्षा पर जोर दिया

स्कूल और अभिभावकों की बराबर भूमिका

रेडियंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद लोधी और नगीना रानी ने कहा कि अभिभावक और स्कूल एक दूसरे के पूरक हैं

इसलिए बच्चे के विकास में दोनों की बराबर की भूमिका है

कहा कि दोनों की बराबर सहभागिता से ही बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

स्कूली बच्चों ने देशभक्ति,नारी शक्ति,राजस्थानी, गढ़वाली, हिमाचली,नेपाली, पंजाबी नृत्य और शिक्षा से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

इन आकर्षक प्रस्तुतियों से बच्चों का अभिभावकों ने जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री,बृज भूषण गैरोला ,विधायक डोईवाला,अमरपाल सिंह,जॉइंट कमिश्नर आयकर विभाग,पूर्व राज्यमंत्री स्तर करण बोरा,अरुण सूद ,आकाश बछेती,आशीष चमोली,पुनीत मेहता ,निवर्तमान सभासद सुनीता सैनी,पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,गीता सावन,मीना नैथानी,मंजू नेगी, अवतार सैनी,कृष्णा ताड़ियाल,विक्रम सिंह विक्रम नेगी,तरसेम सिंह, भजन सिंह,कौशांबी बहुगुणा, सुनीता बलोदी,सुष्मिता थापा, रीना चौहान,उत्तम राजपूत के अलावा अभिभावकगण और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!