उत्तराखंड में शिक्षक और कर्मचारियों से भरा मैक्स वाहन पलटा,चालक सहित 11 घायल
Max vehicle full of teachers and employees overturned in Uttarakhand, 11 injured including the driver

उत्तरकाशी ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में आज सुबह एक वाहन दुर्घटना हो गयी
जिसमें शिक्षा विभाग के अध्यापक और कर्मचारी सवार थे
सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के चिन्याली सौड़ से करीब 17 किलोमीटर दूर छोटी मणि नैल में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया
एक मैक्स वाहन नंबर UK 10-TA-0255 सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों में पलट गया
इस वाहन में वाहन चालक के अलावा सभी शिक्षा विभाग के अध्यापक और कर्मचारी सवार थे
यह दुर्घटना आज सुबह 7:30 बजे हुई है
दुर्घटना की सूचना मिलने पर धरासू थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक सहित कुल 11 व्यक्ति सवार थे
पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भिजवाया गया है,
घायलों की जानकारी इस प्रकार है
1- देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी गढ़वाल गाड़ ( चालक)
2- प्रियव्रत जगूड़ी 54वर्ष निवासी चिन्यालीसौड़ अध्यापक
3- पूलम भंडारी उम्र 55 वर्ष
4- अरविंद भंडारी 53 वर्ष
5- अरुण मटवान 28 वर्ष
6- संदीप थपलियाल 23 वर्ष
7- लोकेंद्र पैन्यूली 54 वर्ष
8- संतोष भट्ट 32 वर्ष
9- जयदेव पैन्यूली 48वर्ष लैब सहायक
10- महेश अवस्थी 50 वर्ष अध्यापक
11- श्री रावत शिक्षक निजी विद्यालय गढ़वाल गाड।