देहरादून ( आर पी सिंह ) : डोईवाला पुलिस की त्वरित कार्यवाही और साहसिक निर्णय की आम जनता ने सराहना की।
दरअसल पुलिस कर्मियों ने समय रहते ट्रेन के सामने आत्महत्या करने जा रहे एक युवक को बचाया है
इंस्पेक्टर डोईवाला ने लोकेशन ट्रेस कर भेजे पुलिसकर्मी
घटना 14 सितंबर 2024 की है,
जब डोईवाला कोतवाली पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक ट्रेन के सामने आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है।
युवक के मित्र ने यह जानकारी मोबाइल से कॉल करके दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक डोईवाला विनोद गुसांईं ने तत्परता दिखाई
उन्होंने युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की
जिसके बाद पुलिस चौकी हर्रावाला से पुलिस बल मौके पर भेजा।
ट्रेन की ओर दौड़ रहा था युवक
जैसे ही पुलिस टीम जीटीएम फ्लेट के पीछे रेलवे ट्रैक पर पहुंची,
युवक पुलिस को देखकर ट्रेन की ओर भागने लगा।
युवक हर्रावाला से जोगीवाला की ओर आ रही ट्रेन के सामने कूदने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस कर्मियों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए युवक का पीछा किया
और ट्रेन के पास पहुंचने से पहले ही उसे पकड़ लिया।
मानसिक तनाव में युवक
पुलिस द्वारा बचाये गये युवक ने अपना नाम विभोर (काल्पनिक नाम), उम्र 22 वर्ष बताया।
जब उससे आत्महत्या के कारण के बारे में पूछा गया,
तो उसने बताया कि वह व्यक्तिगत समस्याओं के कारण मानसिक तनाव में था
वह इससे छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या का प्रयास कर रहा था।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बचा लिया
पुलिस ने उसके दोस्त को बुलाकर उसके परिवार की जानकारी प्राप्त की।
युवक के परिजन नेहरु कॉलोनी में रहते थे,
जिनसे पुलिस ने संपर्क किया और युवक को सुरक्षित घर पहुंचा दिया।
पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्यवाही से युवक की जान बच सकी।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस के इस निर्णय और कार्यवाही की सराहना की।