देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला नगर पालिका परिषद के द्वारा सार्वजानिक स्थल पर कूड़ा फेंके जाने को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है
जिसके तहत आज कार्रवाई करते हुए एक आरोपी निजी एंटरप्राइज के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी है
अधिवक्ता साकिर ने की पहल
डोईवाला के एडवोकेट साकिर हुसैन ने पाया कि दुधली रोड़,चांदमारी में हंसुवाला के बरसाती खाले में बड़े स्तर पर कूड़ा डाला जा रहा है
जिससे बेहद दुर्गंध उत्पन्न हो रही है
स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिये एक खतरा उत्पन्न हो रहा है
साकिर हुसैन की फेसबुक अपील
आज एडवोकेट साकिर हुसैन ने UK 07 CD 0322 वाहन से घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में कूड़े को लगभग 15 फ़ीट गड्ढे में फेंकते हुए पाया
उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर मामले को उठाते हुये नगर पालिका परिषद से कार्रवाई की मांग की
और हुआ 5000 रुपये का चालान
मामले का संज्ञान लेते हुये नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
उन्होंने मौके पर ही संबंधित एंटरप्राइज का पांच हजार का चालान किया है
यह कार्रवाई कूड़ा फेंकना एवं थूकना अधिनियम 2016 के तहत की गयी है
किसका हुआ चालान ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया लाल तप्पड़ में चंडीगढ़ यूके फ़ूड एंटरप्राइज है CHANDIGARH UK FOOD ENTERPRISES
जो माजरी के संकट मोचन धर्म कांटे के नजदीक स्थित है
यह एंटरप्राइज आइस क्रीम,डेरी उत्पाद और ताजा सब्जियों में काम करती है
आरोप है कि इसी एंटरप्राइज के कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा था
बीते एक सप्ताह में चालान की कार्रवाई
नगर पालिका परिषद के द्वारा डोईवाला में कूड़े के उचित निस्तारण को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है
इसके साथ ही चालान की कार्रवाई भी की जा रही है
दिनांक 06 सितम्बर 2024 को कुल 7000 रुपये की चालानी कार्रवाई की गयी
दिनांक 07 सितम्बर 2024 को कुल 5000 रुपये की चालानी कार्रवाई की गयी
दिनांक 09 सितम्बर 2024 को 5000 रुपये की चालानी कार्रवाई की गयी