Dehradun

डोईवाला में आवारा सांड का आतंक,7 फुट हवा में उछाला,हाथ फ्रैक्चर

Stray bull terror in Doiwala, thrown 7 feet in the air, arm fractured

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में आजकल आवारा पशुओं से स्थानीय व्यक्ति आतंकित हैं जिसे लेकर विशेषकर व्यापारी वर्ग में स्थानीय प्रशासन में रोष पनप रहा है

7 फुट हवा में उछाला

ताजा मामला डोईवाला की रेलवे रोड़ का है

बीते रोज डोईवाला के अल्मोड़ा बैंक में कार्यरत सुनील कुमार रेलवे रोड़ की एक दुकान के बाहर खड़े थे

तभी एक आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया

उन्हें सांड ने हवा में 7 फुट उछाल कर पटक दिया

हाथ हुआ फ्रैक्चर

इस घटना में सुनील कुमार को डॉक्टर के पास ले जाया गया

जहां उनका एक्स-रे किया गया

जिसमें सुनील कुमार के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है

पूर्व में बुजुर्ग महिला हुई थी घायल

इस घटना से कुछ दिवस पूर्व रेलवे रोड पर बीनू चावला नाम के दुकानदार की माता जी पर आवारा सांड ने हमला किया था

उनके पेट के निचले हिस्से पर डॉक्टर द्वारा 10 टांके लगाने पड़े थे

व्यापारियों में आक्रोश

स्थानीय व्यापारी बीनू चावला ने बताया कि रेलवे रोड़ के दुकानदार खासे परेशान हैं

आवारा पशुओं के हमलों को देखते हुए अब ग्राहक भी रेलवे रोड़ की दुकानों पर आने से कतरा रहे हैं

जिससे व्यापारियों का ख़ासा नुकसान हो रहा है

धरना-प्रदर्शन की योजना

अब डोईवाला के व्यापारीगण इस मुद्दे को लेकर नगर पालिका के घेराव और धरना-प्रदर्शन की रणनीति पर विचार कर रहे हैं

पूर्व सभासद विजय बख्शी के नेतृत्व में इस मुद्दे पर नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी और एसडीएम डोईवाला को ज्ञापन भी दिया गया था

लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने से स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!