देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राष्ट्रीय लोक दल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी की उपस्थिति में डोईवाला स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ
राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल आगामी नगर निकाय के सभी चुनाव में दल अपना पार्टिसिपेट करेगा
एवं उत्तराखंड के समस्त मुद्दों में मुखर होकर कार्य करेगा
श्री त्यागी ने यह कहा की “बुजुर्गों को सम्मान युवाओं को कमान” देने का हमारा लक्ष्य है
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी यूथ है
और उत्तराखंड प्रदेश के कमान भी यूथ के हाथ में सौंप गई है
पार्टी को राजेंद्र पन्त पर पूर्ण रूप से विश्वास है कि
वह उत्तराखंड के गांव गांव तक पार्टी का विस्तार करेंगे
नवयुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने बताया कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर से ब्लॉक जिला एवं प्रदेश में संगठन का निर्माण जल्दी ही करेंगे
एवं उत्तराखंड के समस्त मुद्दों में राष्ट्रीय लोकदल मुखर होकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है
पंत ने यह भी बताया कि संगठन के दिए गए दिशा निर्देशों को शिरोधार्य कर पूरे प्रदेश में संगठन निर्माण का कार्य किया जाएगा
सभी लोगों को अपने साथ जोड़कर संगठन निर्माण शाहित सभी चुनाव में पार्टी अपनी प्रतिभागिता करेगी
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी , प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त, दीपक राणा, अशोक चौधरी, अनुपम खत्री, शैलबाला ममगई, यशोदा रावत, प्रमोद डोभाल ,उदयवीर चहल, युद्धवीर सिंह ,हरेंद्र बालियान, संजय तितौरिया, गोविंद अधिकारी, सुरेश पाल, उज्जवल नायक, मोहित बिष्ट, आनंद सिंह बिष्ट, हरीश पंत, पंकज, अनिल देवरानी, सुमित थपलियाल, समीर, बच्चन सिंह, मोहिनी चौधरी, अंजू, पूनम सेमवाल, रुचि राणा ,गुड्डी नेगी ,आशा नेगी, पुनम जुयाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे