देहरादून में पकड़ा गया 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस घोटाला
Insurance scam of Rs 10 lakh caught in Dehradun
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून की सेलाकुई पुलिस ने शिकायत के आधार पर, एक बड़े इन्श्योरेंस घोटाले का पर्दाफाश किया है।
शिकायतकर्ता मोहम्मद अकरम ने बताया कि
उन्होंने अपने वाहन का इन्श्योरेंस एजेंट नदीम से करवाया था,
लेकिन उन्हें संदेह है कि वह इन्श्योरेंस प्रमाण पत्र फर्जी है।
पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू की और पाया कि
नदीम ने कूटरचना कर वादी से अधिक पैसे वसूले हैं।
धोखाधड़ी का तरीका उजागर
पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि
अभियुक्त नदीम ने IFFCO एंड TOKIO जनरल इंश्योरेंस कंपनी से प्राप्त लिंक का दुरुपयोग करके फर्जीवाड़ा किया।
वह वाहन मालिकों से अधिक पैसे वसूलता था
और कंपनी को कम पैसे देता था।
इस तरह से वह कंपनी को भी नुकसान पहुंचा रहा था।
पुलिस के अनुसार,
अभियुक्त ने पिछले डेढ़ वर्ष में कम से कम 12 वाहन मालिकों को ठगा
और करीब 10 लाख रुपये का अनुचित लाभ प्राप्त किया है।
कार्रवाई और अन्य कड़ियों का पता
पुलिस ने अभियुक्त नदीम को गिरफ्तार कर लिया है
और उसके कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर, माउस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल किया है।
पुलिस ने बताया कि यह केवल एक मामला है
और अभियुक्त ने पहले भी SBI जनरल, चोलामंडलम, यूनिवर्सल और सोम्पो जैसी कंपनियों में भी इसी प्रकार का फर्जीवाड़ा किया है।
पुलिस इन मामलों की भी जांच कर रही है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
नदीम पुत्र जहीद निवासी ग्राम टिमली थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष
विवरण बरामदगी
1- एक लैपटॉप एच.पी कम्पनी
2- एक प्रिंटर एच.पी कंम्पनी
3- एक माऊस
4- एक मोबाईल फोन एप्पल कम्पनी
5- एक मोबाईल फोन रेडमी कंम्पी
पुलिस टीम
1- उ0नि0 देवेन्द्र कुमार
2- म0उ0नि0 बबीता रावत
3- कां0 फरमान अली
4- कां0 मुकेश कुमार