DehradunUttarakhand

डोईवाला के लाल तप्पड़ में दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

Doiwala Lal Tappar Shop Fire

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Doiwala Lal Tappar Shop Fire से दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है 

बीती रात डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र में एक दुकान में आग लग गयी

जिससे दुकान मालिक का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है

कब और कहां लगी आग

यह आग लगने की घटना कल रात लगभग 12:20 बजे की है

यह घटनास्थल लाल तप्पड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ATM के ठीक सामने सड़क पार है

लाल तप्पड़ में प्रमोद पाल नाम के एक व्यक्ति की परचून की दूकान है

प्रमोद पाल माजरी के पाल मोहल्ला में रहते हैं

Doiwala Lal Tappar Shop Fire

गहरा धुआं और आग की लपटें

रात के अंधेरे में कुछ व्यक्तियों ने प्रमोद पाल की दुकान से गहरे रंग का धुआं और आग की लपटें निकलती देखी

प्रमोद पाल के किरायेदारों ने उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना दी

इसके साथ ही विधुत विभाग को सूचना दी गयी

जिससे संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रोक दी गयी

सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची जिसके द्वारा अग्नि का शमन किया गया

Doiwala Lal Tappar Shop Fire

बेसमेंट में पहुंची फायर ब्रिगेड

प्रमोद पाल की दूकान में एक बेसमेंट है

जिसके ऊपर दो मंजिल बनी हुई हैं

डोईवाला अग्निशमन दल के कर्मचारी आग और धुंए के बीच इस बेसमेंट में पहुंचे

उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि कोई व्यक्ति बेसमेंट में तो नही फंसा है

लेकिन बेसमेंट में कोई व्यक्ति नही मिला

लाखों का सामान जलकार राख

इस अग्निकांड में प्रमोद पाल की दुकान का लाखों रुपये की कीमत के सामान का नुकसान हुआ है

प्रमोद पाल की दूकान लाल तप्पड़ के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित थी

जिससे बड़ी संख्या में ग्राहक जुड़े थे

ऐसे में दूकान में बड़ी मात्रा में राशन का सामान भरा हुआ था

इस अग्निकांड में ये सारा सामान जलकर राख हो गया है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!