DehradunUttarakhand

डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति के सम्मान को लेकर RTI एक्टिविस्ट ने पुलिस,नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों पर उठाये सवाल

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के प्रमुख आरटीआई एक्टिविस्ट और आरटीआई क्लब के संगठन सचिव सुरेंद्र थापा ने डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति के सम्मान को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है

गौरतलब है कि चौक बाजार डोईवाला के नजदीक रेलवे रोड़ की शुरुआत पर शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति लगी है

जानिए क्या कहा सुरेंद्र सिंह थापा ने

कल सुबह दिनांक : 29/12/23 को मैं चमोली निवासी शहीद सतीश चंद्र सती जी की मूर्ति का निरीक्षण करने कनखल जा रहा था

इस दौरान शहीद दुर्गा मल्ल चौक डोईवाला में देखा कि शहीद दुर्गामल्ल जी की मूर्ति के आगे सब्जी की ठेलिया लगी थी
जो एक शहीद का अपमान करने जैसा लगा

शाम इसी मार्ग से वापस आते समय अंधेरा हो गया था पर फिर भी शहीद दुर्गा मल्ल जी के दर्शन करने हेतु शहीद दुर्गा मल्ल चौक डोईवाला वाला में रुका

शाम का नजारा तो और भी अलग था , शहीद दुर्गा मल्ल जी की मूर्ति के ठीक आगे अलाव जल रही थी जहा भीड़ लगी हुई थी

उनकी मूर्ति के ठीक नीचे जो उनकी जीवनी लिखी हुई है ,उसे पुलिस विभाग के लोहे के बैरिकेड ने पूरा ढक रखा था

मौके पर लाइट जल नही रही थी जिससे मूर्ति पर अंधकार छाया हुआ था (संज्ञान में आया है कि लाईट में टाइमर लगा है जो ग्रीष्म ऋतू के हिसाब से सेट हो रखा है )

इसलिए मेरा क्षेत्र के पुलिस अधिकारी से आग्रह निवेदन है कि-

(1) शहीद सम्मान का ध्यान रखते हुए , मूर्ति के आसपास किसी भी रूप से अतिक्रमण न होने दे चाहे वो सब्जी की ठेली हो ,

चाहें पुलिस का लोहे का बेरिकेड्स हो ,

चाहे रात में जल रहा अलाव हो

ताकि उस चौक से आने वाले नागरिक उत्तराखंड के सच्चे शहीद के दर्शन ठीक तरह से कर सके

(2) नगर पालिका के अधिकारियों से निवेदन है कि कृपया लाईट की टाइमिंग दुबारा सेट करे ताकि अँधेरा होने से पहले जल जाये

(3 ) महान समाज सेवियो से (जिनकी मूर्ति लगते वक्त अखबारों में छाने के लिए होड़ लगी थी)

निवेदन है कि केवल नाम के लिए नही कृपया अब भी धरातल में एक शहीद के सम्मान लिये काम करे।

धन्यवाद ।सुरेंद्र सिंह थापा, संगठन सचिव आर टी आई क्लब

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!