DehradunUttarakhand

देहरादून में क्रैश बैरियर चोरी का खुलासा: दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

Dehradun Crash barrier theft exposed: Two vicious criminals arrested

 

Dehradun ( Rajneesh Pratap Singh Tez ) : देहरादून पुलिस ने सहस्त्रधारा मोटर मार्ग पर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से सामान की चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है पुलिस ने Dehradun Crash Barrier Theft मामले में दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है

धीमी चोरी, तेज गिरफ्तारी: देहरादून पुलिस ने पकड़े क्रैश बैरियर के चोर

देहरादून में एक अजीब चोरी की घटना प्रकाश में आई।

सुदर्शन सिंह, जो अपर सहायक अभियंता हैं, ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि कृषाली चौक से सहस्त्रधारा मोटर मार्ग के बीच, लगभग 2-3 किलोमीटर के क्षेत्र में, सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को अज्ञात व्यक्तियों ने नुकसान पहुंचाया है।

इतना ही नहीं, इन बैरियरों पर लगे नग चैनल, बोल्ट, वॉशर जैसे उपकरण भी चोरी कर लिए गए थे। यह चोरी अभियुक्तों ने बड़ी चतुराई से अंजाम दी थी।

उन्होंने पिछले 8-10 दिनों में धीरे-धीरे यह सामान चुराया था, ताकि किसी को शक न हो।

Crash barrier theft exposed in Dehradun: Two vicious criminals arrested

पुलिस की कार्रवाई और जांच प्रक्रिया

शिकायत मिलते ही देहरादून पुलिस Dehradun Police ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।

एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने घटनास्थल और आसपास के 162 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की।

साथ ही, पुलिस ने पूर्व में चोरी के आरोप में जेल गए लगभग 19 संदिग्धों का भौतिक सत्यापन भी किया।

16 जुलाई, 2024 की रात को पुलिस टीम ने जंगलात बैरियर सहस्त्रधारा रोड के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों, शत्रुघ्न और पवन कुमार, को गिरफ्तार किया।

इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया।

अभियुक्तों का खुलासा और बरामदगी

पूछताछ के दौरान शत्रुघ्न ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करता है और चोरी किए गए सामान को कबाड़ में बेचने की योजना बना रहा था।

दोनों अभियुक्त पिछले 8-10 दिनों से रात के समय इस इलाके में जाकर चोरी करते थे।

उन्होंने इस स्थान को इसलिए चुना क्योंकि यह जंगल के पास था, रात में सुनसान रहता था और स्ट्रीट लाइट न होने के कारण अंधेरा रहता था।

इन शातिर अपराधियों ने हर रोज थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सामान चुराया ताकि किसी को शक न हो

पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों के पास से 42 लोहे की नग चैनल (स्पेसर), 78 नट, 80 बोल्ट और 65 वॉशर बरामद किए। इस प्रकार, देहरादून पुलिस ने अपनी कुशल कार्रवाई से इस अजीब चोरी का खुलासा कर दिया।

Crash barrier theft exposed in Dehradun: Two vicious criminals arrested

नाम पता अभियुक्त :-

1- शत्रुघ्न मेहतो पुत्र रामाशीष निवासी काट बांग्ला बस्ती, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 52 वर्ष
2- पवन कुमार पुत्र तिलक राम निवासी काट बांग्ला बस्ती, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष।

बरामदगी

1- 42 लोहे के नग चैनल (स्पेसर)
2- 78 नट
3- 80 बोल्ट
4- 65 वॉशर
( बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 20-25 हजार रुपए)

पुलिस टीम

1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
2- उ०नि० शोएब अली, चौकी प्रभारी आईटी पार्क
3- उ०नि० मुकेश नेगी
4- हे०का० द्वारिका प्रसाद
5- कां० दिनेश

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!