डोईवाला में ढाबे के कर्मचारी से पुलिस ने बरामद की चोरी की 4 स्कूटी
Doiwala police recovered 04 stolen scooties from a thief.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस के द्वारा क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी के मामले का खुलासा किया है पुलिस द्वारा एक शातिर चोर से चोरी की गयी 4 स्कूटी बरामद की गयी है
यह शातिर चोर डोईवाला के माजरी स्थित खैरा ढाबे में काम कर रहा था
इनके वाहन हुए थे चोरी
1 नाम – शिव सिंह पुत्र उदय सिंह
निवासी- रेशम माजरी
वाहन विवरण – स्कूटी सं0-यू0के0-07-बीएन-3723 (एक्टिवा)
वाहन चोरी का स्थान- फनवैली हाट बाजार के पास से चोरी
2 -नाम -निखिल सिंघल पुत्र सतेन्द्र कुमार सिघल
निवासी- मिल रोड ,डोईवाला
वाहन-स्कूटी सं0- यू0के0-07- एएन-8460 (एक्टिवा ग्रे रंग)
वाहन चोरी का स्थान- मिल रोड डोईवाला से चोरी
3 -नाम -अमित राणा
निवासी –दुर्गा चौक जौलीग्रान्ट
वाहन-स्कूटी सं0- यू0के0-14-डी-4935
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की पहल
लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए, एसएसपी देहरादून ने मामले के खुलासे के लिए तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया।
टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया
इसके साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के तहत जरुरी जानकारी जुटाई गई।
गिरफ्तारी और माल बरामदगी
पुलिस टीम के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप, जौलीग्रान्ट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09-06-2024 को अभियुक्त मनीष बुढाकोटी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
आरोपी मनीष के पिता का नाम गोपी बुढाकोटी है
वह ग्राम करतियां पट्टी नोदनु थाना रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है
आरोपी मनीष की उम्र 19 वर्ष है
पुलिस द्वारा मनीष को यूके-14-डी-4935 के साथ गिरफ्तार किया गया।
डोईवाला के ढाबे के पीछे छिपाई चोरी की स्कूटी
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी मनीष ने अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
मनीष की निशानदेही पर पुलिस ने जौलीग्रान्ट क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार रोड पर स्थित सतनाम ढाबा के पीछे के जंगलों से चोरी की 03 अन्य स्कूटियां बरामद की।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर पाया गया कि वह थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल से भी वाहन चोरी की घटना में जेल जा चुका है।
इससे अभियुक्त की आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट होती है
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त मनीष ने बताया कि वह मूल रूप से जिला पौड़ी का निवासी है
वह वर्तमान में खैरा ढाबा, रेशम माजरी लालतप्पड़ में कार्य कर रहा था।
अभियुक्त ने डोईवाला क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार के आस-पास रैकी कर वाहनों को चिन्हित किया,
वह भीड़-भाड़ से अलग स्थानों पर खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाता था
उसकी निगाह 2016 या उससे ऊपर के मॉडल के होते थे।
अभियुक्त मनीष ने अपनी मास्टर-की से वाहनों को खोलकर चोरी की और उन्हें जंगल में छिपा दिया।
आरोपी मनीष इन वाहनों को बिजनौर, सहारनपुर और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में बेचने की फिराक में था,
किन्तु इससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण :
मनीष बुढाकोटी पुत्र गोपी बुढ़ाकोटी निवासी ग्राम करतियां पट्टी नोदनु थाना रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल, उम्र 19 वर्ष।
आपराधिक इतिहास:
1-मु0अ0सं0 200/23 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोटद्वार
2-मु0अ0सं0 208/23 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोटद्वार
3-मु0अ0सं0 183/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
4-मु0अ0सं0 186/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
5-मु0अ0सं0 187/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
बरामदगी विवरण
01- स्कूटी सं0- यू0के0-07-बीएन-3723 (एक्टिवा) ) सम्बन्धित मु0अ0सं0 183/24 धारा 379 भादवि
02- स्कूटी सं0- यू0के0-07-एएन-8460 (एक्टिवा ग्रे रंग) सम्बन्धित मु0अ0सं0 186/24 धारा 379
03- स्कूटी सं0- यू0के0-14-डी-4935 सम्बन्धित मु0अ0सं0 187/24 धारा 379 भादवि
04- स्कूटी सं0- यू0के0-08-एके-6877 (एक्टिवा) अंतर्गत धारा 41/102 भादवि
पुलिस टीम:-
01-उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट
02-उ0नि0 मुकेश डिमरी
03-उ0नि0 देवेश खुगसाल, चौकी प्रभारी लालतप्पड़
04-हे0कानि0 देवेंद्र नेगी
05-कानि0 हंसराज
06-कां0 धर्मेंद्र नेगी