CrimeDehradun

पहाड़ी समुदाय पर अश्लील व अभद्र टिप्पणी का आरोपी “खाटू” दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

"Khatu", accused of obscene and indecent remarks on hill community, arrested from Delhi airport

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के पहाड़ी समुदाय के लोगों व पहाड की महिलाओ तथा उत्तराखण्ड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील व अभ्रद टिप्पणी करने के एक आरोपी को पुलिस ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया है

क्या है मामला ?

जतिन राणा उर्फ खाटू नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ पहाड़ की महिलाओं तथा उत्तराखंड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है

उसके खिलाफ देहरादून की नगर कोतवाली में धारा 505 (2) आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया था।

वांटेड था खाटू

इसके अतिरिक्त अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के विरुद्ध थाना बसंत विहार एवं थाना राजपुर में भी जानलेवा हमले, मारपीट, बलवा आदि से संबंधित अभियोग पंजीकृत थे

जिसमें खाटू वांटेड चल रहा था।

विदेश हुआ फुर्र,लुक आउट नोटिस जारी

सभी अभियोगों में पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु लगातार उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिशे दी जा रही थी,

पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिशों से घबराकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी जतिन राणा उर्फ़ खाटू देश छोडकर बाहर भाग गया था।

देश छोडकर भागने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरूद्व लुक आउट नोटिस जारी किया था

एसएसपी के द्वारा जतिन राणा पर 25 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।

इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने एयरपोर्ट पर धर-दबोचा

एसएसपी देहरादून को कल Director Imigration Department इमीग्रेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ने ईमेल के द्वारा सूचना दी

जिसके अनुसार जतिन राणा उर्फ खाटू के थाईलैण्ड से वापस भारत आने पर उसे डिटेन कर लिया गया

सूचना प्राप्त होने पर एसएसपी देहरादून के आदेश पर तत्काल एक टीम को Indira Gandhi International Airport,New Delhi आई0जी0आई0 एयरपोर्ट नई दिल्ली रवाना हुई

दिनांक 17 मई 2024 को 25 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू को आई0जी0आई0 एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त :-

जतिन चौधरी उर्फ खाटू पुत्र बबीत चौधरी, निवासी ग्राम बहादुरपुर जट, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष

अपराधिक इतिहास :-

(1) मु0अ0सं0- 186/23, धारा 34/120(बी)/148/ 307 /427/ 504/ 506 आईपीसी, थाना बसंत विहार
(2) मु0अ0सं0-304/23, धारा 307/ 504/ 506 /147 /148 आईपीसी, थाना रानीपुर, हरिद्वार
(3) मु0अ0सं0-300/23, धारा 307 /504/ 506 आईपीसी, थाना राजपुर, देहरादून
(4) मु0अ0सं0-180/24, धारा 505 (2)आईपीसी, थाना कोतवाली नगर,देहरादून

पुलिस टीम :-

(1) उ0नि0 महादेव प्रसाद उनियाल थानाध्यक्ष बसंत विहार
(2) उ0नि0 पंकज महिपाल
(3) का0 गौरव
(4) का0 अनुज

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!